कार न्यूज़

2018 फॉक्सवेगन T-रॉक SUV की तस्वीरों और डिटेल्स का हुआ खुलासा

फॉक्सवेगन T-रॉक

2018 फॉक्सवेगन T-रॉक SUV कंपनी की टिग्वॉन से ज्यादा ट्रेंडी और स्टाइलिश होगी।

जर्मन प्रीमियर कार मेकर कंपनी फॉक्सवेगन ने अपनी नई फॉक्सवेगन T-रॉक कॉम्पेक्ट SUV के बारे मे आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है। फॉक्सवेगन की इस SUV को इसी साल के अंत तक यूरोप में होने वाले फ्रैंकफर्ट मोटर शो-2017 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जा सकता है। इसी दौरान इसका पब्लिक डेब्यू भी किया जाएगा।

हालांकि इसका UK लॉन्च दिसंबर में होगा। फॉक्सवेगन T-रॉक को कंपनी मल्टीपल इंजन में लॉन्च करेगी। भारत में लॉन्च होने पर T-रॉक का मुकाबला महिन्द्रा XUV500 और रेनो की कैप्चर SUV से होगा। रिपोर्ट की मानें तो इसमें 3 पेट्रोल और दो डीजल इंजन आॅप्शन होने की संभावना है। फॉक्सवेगन ने जिनेवा मोटर शो-2014 के दौरान T-रॉक कॉन्सेप्ट से पहली बार पर्दा उठाया था। अब T-रॉक के अलावा कंपनी पांच सीटर T—क्रॉस बीज कॉन्सेप्ट को भी लॉन्च कर सकती है। इसे T-रॉक SUV के नीचे पोजिशन किया जाएगा। जानें – फॉक्सवैगन T-ट्रेक SUV की लॉन्च और फीचर डिटेल्स 

फॉक्सवेगन T-रॉक कॉम्पेक्ट SUV फोटो गैलरी 

इस कॉन्सेप्ट का खुलासा 2016 जेनेवा मोटर शो के दौरान हुआ था। T-रॉक, फॉक्सेवगन ग्रुप के MQB प्लेफटफार्म पर बनेगी, इसी प्लेटफार्म पर फॉक्सवेगन टिग्वॉन, पसात, स्कोडा ऑक्टाविया, सुपर्ब, कोडिएक और पोलो समेत कई दूसरी फॉक्सवेगन कारें बनी हुई हैं। MQB प्लेफटफार्म के बारे में बता दें कि अब इस प्लेफटफार्म पर ज्यादातर बड़ी कारें बन रही हैं। आडी Q2 भी एमक्यूबी प्लेफटफार्म पर बनी हुई है।

कार के साइड प्रोफाइल लुक की बात करें तो यह काफी स्टाइलिश है और कार को दूसरी कारों की अपेक्षा अलग बना रहा है। ओवरआॅल स्टाइल के मामले में यह कार बाकी कारों पर भारी पड़ सकती है। लगेज स्पेस के लिए कंपनी ने इस SUV में 445-litres आॅफर किया है जो कि एक अच्छा खास स्पेस है। फोटो गैलरी – नई फॉक्सवैगन पोलो 2018 से जुड़ी 5 खास बातें

Volkswagen T-ROC SUV India interior

यह टिग्वॉन से ज्यादा ट्रेंडी और स्टाइलिश होगी, इस में पीछे वाली विंडस्क्रीन को स्लोपी रखा गया है। इसी के साथ SUV के डायमेंशन की अगर बात करें तो यह 4,234mm लंबी, 1,819mm चौड़ी और 1,573mm उंची है। जानें – फॉक्सवैगन टिगुआन से जुड़ी सभी डिटेल्स 

3 पेट्रोल और2 डीजल टर्बोचाज्र्ड इंजन के साथ आने वाली फॉक्सवेगन T-रॉक में 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड डयुल शिफ्ट आॅटोमैटिक गेयरबॉक्स मौजूद है। UK मार्केट के लिए इसमें 1.0 लीटर 3 सिलेंडर इंजन है जो कि 117bhp के साथ 271Nm टार्क जरनेट करता है। वहीं दूसरे इंजन में कंपनी ने 1.5 लीटर 4 सिलेंडर और 2.0 लीटर 4 सिलेंडर इंजन आॅफर किए हैं। जो 152bhp/339Nm और 193bhp/434Nm टार्क पैदा करते हैं। डीजल वर्जन में फॉक्सवेगन ने T-रॉक में 117bhp, 1.6 लीटर 4 सिलेंडर और 2.0 लीटर 4 सिलेंडर यूनिट दी है। टॉप रैंज मॉडल में कंपनी 7 स्पीड डयुल शिफ्ट गेयरबॉक्स और 4 मोशन फोर व्हील ड्राइव सिस्टम आॅफर करेगी।

Most Popular

To Top