कार न्यूज़

2017 स्कोडा ऑक्टाविया लॉन्च, कीमत 15.49 लाख रुपए से शुरू

2017 स्कोडा ओक्टाविया

2017 स्कोडा ओक्टाविया का फ्रंट लुक बदला गया है. इसके अलावा गाड़ी में कुछ छोटे मोटे बदलाव भी किये गए हैं.

भारत में अपनी मजबूत और खूबसूरत कारों के लिए प्रसिद्ध स्‍कोडा ने अपनी लोकप्रिय कार ओक्टाविया का फेसलिफ्ट वर्जन आज भारत में लॉन्‍च किया। दिल्‍ली में हुए इस लॉन्‍चिंग ईवेंट में कंपनी ने इस कार को पेश किया। 2017 स्कोडा ओक्टाविया की शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपए है और इसका हाईएंड वर्जन 22.89 लाख रुपए का है। ओक्टाविया वही कार है, जिसने 2000 के दशक में स्‍कोडा को भारत में पैर जमाने में बहुत मदद की थी। भारत में इस कार का मुकाबला टोयोटा कोरोला एल्टिस और हुंडई एलांट्रा से होगा।

स्‍कोडा ने 2017 ओक्टाविया को एक बिल्‍कुल रिफ्रेश लुक में पेश किया है। पहले बात करें इसके फ्रंट लुक की इसमें नए हैडलैंप, फॉग लैंप, नए बंपर और ग्रिल दिए गए हैं। कार को स्‍पोर्टी लुक देने के लिए इसमें 16 इंच के अलॉय व्‍हील दिए गए हैं। हालांकि दोनों ओर से यह पुरानी स्‍कोडा ऑक्‍टाविया की ही याद दिलाती है। पीछे से भी इसमें कोई खास बदलाव नहीं किए गए हैं। हालांकि टेल लैंप को अब एलईडी के साथ पेश किया गया है। जानें – स्कोडा कोडिएक 7 सीटर SUV से जुड़ी सभी बातें 

2017 स्कोडा ओक्टाविया फोटो गैलरी 

2017 स्कोडा ओक्टाविया की कीमत 

पेट्रोल वैरिएंट  एक्स-शोरूम 
एम्बिशन 1.4 TSI MT 15.49 लाख रुपए
स्टाइल 1.4 TSI MT 17.49 लाख रुपए
स्टाइल 1.8 TSI AT 18.59 लाख रुपए
स्टाइल प्लस 1.8 TSI AT 20.89 लाख रुपए
डीजल वैरिएंट  एक्स-शोरूम 
एम्बिशन 2.0 TDI CR MT 16.89 लाख रुपए
स्टाइल 2.0 TDI CR MT 18.95 लाख रुपए
स्टाइल 2.0 TDI CR AT 20.49 लाख रुपए
स्टाइल प्लस 2.0 TDI CR AT TSI AT 22.89 लाख रुपए

कंपनी ने 2017 स्कोडा ओक्टाविया को 8 वेरिएंट में पेश किया है। सबसे बेस मॉडल ऑक्टाविया एम्बिशन 1.4 टीएसआई मैनुअल है। इसकी कीमत 15.49 लाख रुपए है। इसके बाद ऑक्टाविया स्टाइल 1.4 टीएसआई मैनुअल है जिसकी कीमत 17.49 लाख रुपए है। वहीं इसका ऑटोमैटिक वर्जन 18.59 लाख रुपए में मिलेगा। ऑक्‍टाविया का टॉप वेरिएंट ऑक्टाविया स्टाइल प्लस 2.0 टीडीआई सीआर ऑटोमैटिक है। जिसकी कीमत 22.89 लाख रुपए है।

2017 स्कोडा ओक्टाविया डिज़ाइन 

फेसलिफ्ट ऑक्टाविया के आगे वाले हिस्से का डिजायन नया है, यह मौजूदा मॉडल से ज्यादा आकर्षक है, इसके हैडलैंप्स, ग्रिल, एयर डेम, फॉग लैंप्स और बंपर में बदलाव नज़र आएगा। ग्लोबली फेसलिफ्ट स्कोडा ओक्टाविया में अब नई और बड़ी फ्रंट ग्रिल, नई हेडलाइट्स मिलेगी। कार के फ्रंट बम्पर में भी कुछ बदलाव किये हैं।

पीछे वाले हिस्से का डिजायन भी लगभग मौजूदा मॉडल से मिलता-जुलता होगा, हालांकि यहां भी कुछ मामूली बदलाव हैं, इसके पिछले बंपर और एलईडी टेललैंप्स पहले से अलग हैं। एलईडी टेललैंप्स का डिजायन तो मौजूदा मॉडल जैसा होगा, लेकिन इसकी ग्राफिक्स नई होगी। बंपर में दोनों किनारों पर रिफ्लेक्टर पैनल दिया गया है. पढ़े – स्कोडा करोक एसयूवी की नई तस्वीरें और फ़ीचर्स का खुलासा

2017 Skoda Octavia Facelift India rear

2017 स्कोडा ओक्टाविया फ़ीचर्स 

केबिन में सबसे बड़ा बदलाव इसके टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम है, फेसलिफ्ट ऑक्टाविया में 9.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। गियर लिवर और क्लाइमेट कंट्रोल पर वुड फिनिशिंग की जगह ग्लोसी ब्लैक फिनिशिंग मिलेगी, जबकि डोर पैनल पर फॉक्स वुड की जगह एल्यूमिनियम फिनिशिंग आएगी।

अपडेटेड आॅक्टाविया में स्टेयरिंग व्हील बदला दिख रहा है जिसमें अब 4 स्पोक यूनिट की जगह 3स्पोक मल्टी फंक्शनल यूनिट है. अब नई कार में पहले से बड़ा एलईडी डिस्प्ले दिया गया है. सेट्रल कंसोल भी नया बड़ा और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है जो दोनों साइड से कंट्रोल किया जा सकता है. सिस्टम के नीचे आप जगह देख सकते हैं जो क्लाइमेट कंट्रोल सहित कई अन्य फीचर एड करने के लिए दिया गया है. पढ़े – 2017 स्कोडा येती एसयूवी की तस्वीरें हुईं लीक

2017 स्कोडा ओक्टाविया का इंजन

2017 स्कोडा ओक्टाविया फेसलिफ्ट के इंजन की बात करें तो इसमें पुराने मॉडल वाले इंजन ही दिए गए हैं। एंट्र्ी लेवल पर 1.4 TSI पेट्रोल, 1.8 TSI पेट्रोल और 2.0 TDI डीजल इंजन मिलेगा। स्टेंडर्ड में 6 स्पीड मैन्यूअल ट्रासमिशन और टॉप के लिए 7-स्पीड  dual-clutch automatic उपलब्ध होगा।

Most Popular

To Top