कार न्यूज़

2018 में लॉन्च होगी न्यू-जनरेशन निसान सनी सेडान

2018 निसान सनी

2018 निसान सनी का व्हीलबेस को बढ़ाया जाएगा ताकि गाड़ी के अंदर लेग स्पेस ज्यादा हो सके.

निसान ने अपने सेडान सनी के न्यू जनरेशन वर्जन पर काम शुरू कर दिया है. उम्मीद है कि न्यू 2018 निसान सनी सेडान भारत में अगले साल तक लॉन्च होगी. नई सनी के बारे में बताया जा रहा है कि ये न्यू माइक्रा हैचबैक (K14) पर आधारित होगा लेकिन इसके व्हीलबेस को बढ़ाया जाएगा ताकि गाड़ी के अंदर लेग स्पेस ज्यादा हो सके.

न्यू सनी वर्तमान कार की तरह ही ग्लोबल मॉडल होगी और ये लेफ्ट हैंड ड्राइव मार्केट और राइट हैंड ड्राइव मार्केट में बेची जाएगी. इसे अलमेरा या वरसा भी कहा जाता है. इंटरनेशनल मार्केट के लिए भले ही ये कार वी प्लेटफार्म पर तैयार की जाएगी लेकिन भारतीय बाजार में जो नई 2018 निसान सनी लॉन्च की जाएगी वह निसान के कॉस्ट कॉम्पीटीटिव सीएमएफ आर्किटेकचर पर तैयार की जाएगी. जानें – किक्स निसान किक्स से जुड़ी सभी जरुरी डिटेल्स 

निसान की नई कार भले में कंपनी स्पेस और रफ्तार दोनों का संतुलन बनाने की कोशिश कर रही है. ऐसा कुछ ताकि ये कार होंडा सिटी को कड़ी टक्कर दे सके. ये कार नई हुंडई वरना और पॉपुलर मारुति सियाज को भी कड़ी टक्कर देगी. पढ़े – निसान लीफ होगी भारत में लॉन्च, जानें डिटेल्स

अब जब बात इंजन की करते हैं तो नई 2018 निसान सनी का आधार कंपनी की नई इंजन पावर 106एचपी, 1.5 लीटर पेट्रोल यूनिट की तरह होगा जोकि हाल ही लॉन्च हुई डस्टर में थी. निसान की X-Tronic सीवीटी आॅटोमैटिक गेयर बॉक्स को कंपनी खत्म कर देगी. इसके अलावा कंपनी डीजल इंजन के साथ भी इस कार को शायद नहीं लॉन्च करेगी.

Source

Most Popular

To Top