कार न्यूज़

मर्सिडीज बेंज ने GLA का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया

2017 मर्सिडीज GLA

2017 मर्सिडीज GLA की कीमत 30.65 लाख एक्स-शोरूम (पूरे देश में) से शुरू हो रही है.

मर्सिडीज बेंज इंडिया आखिरकार GLA SUV का फेसलिफ्ट वर्जन आज लॉन्च कर दिया. इसकी कीमत 30.65 लाख (एक्सशोरूम दिल्ली) से शुरू हो रही है. 2017 मर्सिडीज GLA फेसलिफ्ट मॉडल को सबसे पहले कंपनी ने 2017 डेट्रॉयट मोटर शो में पेश किया था. तब से इसके भारत में लॉन्च होने की सभी को प्रतीक्षा थी.

जर्मनी की लक्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज की ये सातवीं कार है जिसे इस साल लॉन्च किया गया है. इससे पहले कंपनी मर्सिडीज बेंज E—क्लास, मर्सिडीज AMG GLS63 जैसी अन्य कारों को लॉन्च कर चुकी है. भारत में GLA की ये पहली मिडलाइफ अपडेट है, इससे न सिर्फ इस कार की पॉपुलैरिटी बढ़ेगी बल्कि अपने सेग्मेंट की दूसरी कारों न्यू जेनरेशन BMW X1 और Audi Q3 के फेसलिफ्ट मॉडल को भी चुनौती देगी. जानें – क्या खास है 2017 BMW 5 सीरीज में 

2017 मर्सिडीज GLA फेसलिफ्ट फोटो गैलरी

2017 मर्सिडीज GLA फेसलिफ्ट मॉडल दो ट्रिम स्टाइल और स्पोर्ट मॉडल में उपलब्ध होगा जोकि पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के साथ होगा. आइए जानते हैं किस मॉडल की क्या होगी कीमत:

2017 मर्सिडीज GLA की कीमतें

मॉडल एक्सशोरूम, पूरे देश में – GST के बाद
GLA 200d स्टाइल ₹ 30.65 लाख
GLA 200 स्पोर्ट ₹ 32.20 लाख
GLA 200d स्पोर्ट ₹ 33.65 लाख
GLA 200d 4MATIC ₹ 36.75 लाख

2017 Mercedes Benz GLA SUV Facelift India

इन बदलावों के साथ लॉन्च हुई नई GLA

2017 मर्सिडीज GLA फेसलिफ्ट मॉडल के बंपर में बदलाव किए गए हैं और नया ग्रिल भी है जोकि चेन लिंक क्रोम के साथ है. इससे कार का लुक काफी बोल्ड नजर आ रहा है. कार में नई स्टाइल का बंपर और बड़े एयर इंटेक्स दिए गए हैं. GLA के फेसलिफ्ट मॉडल के बारे में बताया जा रहा है कि ये काफी हद तक GLC की तरह दिख रही है और इसे बड़े एसयूवी का छोटा वर्जन कहा जा रहा है. नई GLA में नए LED हेडलैंप्स, शार्प डेटाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं. इसके अलावा एलईडी टेल लैंप्स भी पहले के मुकाबले थोड़ बदला गया है और कार में 18 इंच के व्हील दिए गए हैं. पढ़े – मर्सिडीज AMG G63 ‘Edition 463’ और GLS 63 के बारे में 

इंटीरियर की बात करें तो ये तकरीबन पुराने मॉडल की तरह ही है लेकिन अंदर कुछ नए फीचर भी जोड़े गए हैं जैसे 8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्राएड आॅटो. सीट और इंटीरियर का कवर भी चार अलग अलग ट्रिम आॅप्शन के साथ आपको मिलेगा.

2017 Mercedes GLA Facelift India

इंजन आॅप्शन कुछ इस तरह का होगा

200 पेट्रोल मॉडल में 1991cc का इंजन होगा जिससे अधिकतम 182बीएचपी का पावर और 300एनएम का टॉर्क उत्पन्न होगा. इसके अलावा 200d डीजल मॉडल में 2143cc का इंजन होगा जो अधिकतम 135 बीएचपी का पावर और 300एनएम का टॉर्क उत्पन्न करेगा. इसके अलावा डीजल में ही 220d 4MATIC मॉडल में 2143cc का ही इंजन होगा जो 168बीएचपी का पावर और 350एनएम का टॉर्क उत्पन्न करेगा. इसके अलावा सभी वैरिएंट की कारों में 7 स्पीड DCT का ट्रांसमिशन आॅप्शन दिया जाएगा. पढ़े – मर्सिडीज कॉन्सेप्ट ए सेडान – फीचर्स और डीटेल्स

सेफ्टी का खास ख्याल है 2017 मर्सिडीज GLA में

GLA फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी ने सेफ्टी का खास ख्याल रखा है. इसमें एक्टिव ब्रेक असिस्टेंट का फीचर दिया गया है जो कार ड्राइवर को सिग्नल देगा जब कोई दूसरी कार GLA के बहुत करीब आ जाएगी. इसके अलावा एयरबैग्स, पार्किंग सेंसर, कीलेस एंट्री जैसे अन्य फीचर भी दिए गए हैं.

Most Popular

To Top