बाइक न्यूज़

GST के बाद रॉयल एनफील्ड ने जारी कीं बाइक्स की नई कीमतें

2017 Royal Enfield Classic 350 Redditch Blue

रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रा, क्लासिक 350 और थंडरबर्ड 350 सबसे ज्यादा सस्ती होने वाली बाइक्स में से हैं.

GST लागू होने के बाद से जहां तमाम बाइक्स सस्ती हो गई हैं वहीं रॉयल एनफील्ड ने भी अब नई कीमतों का ऐलान कर दिया है. इसके तहत कई बाइक्स सस्ती हुई हैं. रॉयल एनफील्ड ने 350cc बाइक की कीमत में 2000 रुपए से ज्यादा की कटौती की है.

रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रा, क्लासिक 350 और थंडरबर्ड 350 सबसे ज्यादा सस्ती होने वाली बाइक्स में से हैं. इनकी कीमत में क्रमश: 2,211, 2,015 और 2,165 रुपये की कटौती की गई है. रॉयल एनफील्ड की एंट्री-लेवल 350cc बुलेट अब 1.26 लाख रुपए में मिल रही है. पहले इस बाइक की कीमत (चेन्नई एक्स-शोरूम में) 1.28 लाख थी.

रॉयल एनफील्ड के दूसरे मॉडल की बाइक्स पर भी GST का असर पड़ा है. हालांकि, 500cc से ऊपर की बाइक के दामों में इजाफा हुआ है. रॉयल एनफील्ड की द क्लासिक 500cc के दाम 1,490 रुपए बढ़ गए हैं. अब इस बाइक 1.95 लाख रुपए हो गई है. चेन्नई में क्लासिक क्रोम अब 1.98 लाख रुपए में मिलेगी. ये बाइक भी 1477 रुपये महंगी हो गई है. क्लासिक डिजर्ट स्ट्रॉम भी 1635 रुपये महंगी हो गई है.

रॉयल एनफील्ड की सबसे महंगी बाइक Continental GT की कीमत में 301 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. इसके हिमालयन की कीमत में भी 2717 रुपये का इजाफा देखा जा रहा है.

रॉयल एनफील्ड बाइक्स की GST कीमतें 

मॉडल  GST से पहले की कीमत  GST के बाद की कीमत  कीमत में अंतर 
Bullet 350 1,27,925 1,26,264 1,661
Bullet Electra 1,43,881 1,41,670 2,211
Classic 350 1,52,897 1,50,882 2,015
Thunderbird 350 1,64,596 1,62,431 2,165
Classic 500 1,94,066 1,95,556 1,490
Classic Desert Strom 1,97,173 1,98,808 1,635
Classic Chrome 2,05,902 2,07,379 1,477
Thunderbird 500 2,07,719 2,09,078 1,359
Bullet 500 1,83,513 1,84,682 1,169
Continental GT 2,31,336 2,31,637 301
Himalayan 1,81,437 1,84,154 2,717

Most Popular

To Top