ऑटो इंडस्ट्री

नई मारुति सुजुकी डिजायर का वेटिंग पीरि‍यड पहुंचा 3 महीने तक

2017 Dzire new grille

नई मारुति सुजुकी डिजायर की कई खूबियां हैं जिनके कारण लोग महीनों तक भी उसका इंतजार करने को तैयार हैं।

हाल ही में लॉन्च नई मारुति सुजुकी डिजायर की बाज़ार में जबरदस्त डिमांड हो रही है. पहले से ज्यादा प्रीमियम और फीचर लोडेड ये कार लोगों को काफी पसंद आ रही है। इसी के चलते जब इस कार को लॉन्‍च कि‍या गया था, तभी इसके लि‍ए 33 हजार बुकिंग मि‍ल गई थीं। इसकी पॉपुलैरि‍टी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि‍ एक माह पहले लॉन्‍च हुई डि‍जायर की बुकिंग 51 हजार के पार हो गई। किसी भी कार के लिए इतनी बुकिंग बताती है कि लोग उस कार के लिए कितने दीवाने हैं।

अब मारुति‍ सुजुकी के डीलर्स के मुताबि‍क, नई डि‍जायर का वेटिंग पीरि‍यड भी तीन माह तक पहुंच गया है। हालांकि यह सब वैरिएंट पर निर्भर करेगा कि आपने कौन सा वैरिएंट खरीदा है। अलग—अलग वैरिएंट का वेटिंग पीरि‍यड अलग—अलग है। आपको बता दें कि वहीं, जि‍स वक्‍त इसे लॉन्‍च कि‍या गया था तब भी इसके लि‍ए 8 हफ्ते का वेटिंग पीरि‍यड बताया गया था। डिजायर की कई खूबियां हैं जिनके कारण लोग महीनों तक भी उसका इंतजार करने को तैयार हैं। देखें – नई डि‍जायर हिंदी वीडियो रिव्यु 

मारुति ने नई डिजायर को कॉम्‍पेक्‍ट सेडान श्रेणी में उतारा है। इसे बलेनो हैचबैक की तरह मजबूत पर कम वज़नी हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। नई डिजायर में मौजूदा पुराने वाले इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वर्जन में 1.3 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है। नई डिजायर में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प रखा गया है। जानें – 2017 मारुति डिजायर एसेसरीज पैकेज के बारे में

नई डिजाइन और बेहतर इंटीरियर्स इस गाड़ी की यूएसपी है, जिस पर काफी काम हुआ है। फ्रंट में अब बिलकुल नया लुक है, ग्रिल का डिजाइन, हेडलैंप सब नए हैं। प्रोजेक्टर हैडलैंप और डेटाइम रनिंग लैंप इस गाड़ी को प्रीमियम फील देते हैं। टॉप वेरिएंट में डायमंड कट अलॉय व्हील इसके साइड प्रोफाइल को आकर्षक बनाते हैं। एक्सटीरियर के साथ कंपनी ने इंटीरियर्स को भी पूरी तरह से नया शेप दिया है. कार का वजन कम है। लिहाजा, माइलेज में इजाफा होगा। कंपनी के मुताबिक, यह देश की सबसे फ्यूल इफिशंट कार होगी। कंपनी का दावा है कि नई डिजायर के पेट्रोल वर्जन में 22 किमी प्रति लीटर और डीज़ल वर्जन में 28.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

Most Popular

To Top