कार न्यूज़

फिएट लॉन्च करेगा नई पुंटो, टेस्टिंग के दौरान की तस्वीरें लीक

2018 फिएट पुंटो

भारत में 2018 फिएट पुंटो की कीमत 5.2 लाख से लेकर 8 लाख के बीच होने की संभावना है.

इस तरह की अफवाहें चल रहीं थीं कि फिएट बहुत जल्द पुंटो ब्रांड को ग्लोबल मार्केट से खत्म कर लेगा. जबकि फिएट ने हाल ही में नए कॉम्पैक्ट हैचबैक कार एर्गो से भी पर्दा उठाया है जोकि ब्राजील के बाजार में आने वाली है. इस कार के भारतीय बाजार में आने की संभावना है. इस बीच कुछ ​मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिएट नई 2018 फिएट पुंटो हैचबैक लाने की तैयारी में जुटा है. नेक्स्ट जेनरेशन इस मॉडल की टेस्टिंग दक्षिण अमेरिका में शुरू भी हो गई है और इसकी कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं. जिस मॉडल को देखा गया है वह पूरी तरह काले कपड़े से ढका हुआ था पर ये इशारा जरूर कर रहा था कि नई पुंटो में नया डिजाइन कॉन्सेप्ट दिया गया है.

फिएट पुंटो सबसे पहले 2005 में लॉन्च की गई थी लेकिन यह भारतीय बाजार में 2009 में आई थी. समय—समय पर अपनी इस कार को अपडेट करते हुए फिएट ने कोशिश की कि इसे ग्लोबल मार्केट में जिंदा रखा जा सके. कंपनी ने हाल ही में इस कार की बिक्री यूरोप, साउ​थ अफ्रीका और साउथ अमेरिका में बंद कर दी है. अब नई पुंटो के टेस्टिंग की तस्वीरें आने के बाद ये उम्मीद लगाई जा रही है कि 2018 फिएट पुंटो फिर दुनिया के चुनिंदा देशों में रीलॉन्च की जाएगी. भारतीय बाजार उसमें सबसे प्रमुख माना जा रहा है. जानें – 2017 फिएट X6H से जुड़ी सभी बातें 

2018 Fiat Punto spied rear

नई 2018 फिएट पुंटो में इंजन पुराने जैसा ही
नई पुंटो के बारे में कहा जा रहा है कि ये कंपनी के नए प्लेटफार्म एससीसीएस पर डेवलप की जाएगी. भारत में ये हैचबैक 90बीएचपी पावर, 1.3 लीटर एमजेडी डीजल इंजन के साथ है. उम्मीद है कि नेक्स्ट जेनरेशन पुंटो में भी यही इंजन और पावर का कंफीग्रेशन मिलेगा और ये कार अगले साल 2018 में लॉन्च की जा सकती है. नई पुंटो का मुख्य मुकाबला मारुति स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड आई10, टोयोटा एटियोस लाइव और अन्य गाड़ियों से होगा.

2018 में नई फिएट पुंटो आएगी
न्यू जेनरेशन पुंटो के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें एक्सटीरियर यानी बाहरी लुक में बड़ा बदलाव किया जा सकता है. इसके अलावा कुछ प्रीमियम फीचर के साथ केबिन को भी एडवांस और अपग्रेड किया जाएगा. चूंकि नई पुंटो में कुछ प्रीमियम फीचर दिए जाएंगे इसलिए उम्मीद है कि इसकी कीमत भी पहले की अपेक्षा कुछ ज्यादा होगी. नई 2018 फिएट पुंटो की कीमत 5.2 लाख से लेकर 8 लाख के बीच होने की संभावना है. पढ़े – फिएट अर्गो होगी भारत में लॉन्च 

2018 Fiat Punto spied side profile

ये होगी लॉन्चिंग डेट
अगर मीडिया की खबरों पर भरोसा करें तो नई पुंटो ग्लोबल मार्केट में 2018 की शुरुआत में दस्तक दे सकती है. सबसे पहले ये दक्षिण अमेरिका के बाजार में उतरेगी. इसके बाद यूरोप व अन्य देशों में आएगी. भारत में ये अगले साल के अंत तक दस्तक दे सकती है.

ऐसा रहेगा इंजन
नई 2018 फिएट पुंटो के बारे में कहा जा रहा है कि ये पुरानी हैचबैक के जैसे ही इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी. इसमें 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर एमजेडी यूनिट है. नई कार में भी ट्रांसमिशन आॅप्शन 5 स्पीड मैनुअल और आॅटोमैटिक यूनिट होगा. फोटो गैलरी – कामसूत्र थीम पर फिएट ने डिजायन की फिएट 500

बेहतर माइलेज देगी नई पुंटो
न्यू जेनरेशन पुंटो के बारे में उम्मीद है कि ये ज्यादा तेल बचत करेगी. पेट्रोल इंजन से माइलेज अगर 18—19 किमी प्रति लीटर है तो आॅयल बर्नर के साथ ये 25 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है.

Source

Most Popular

To Top