बाइक न्यूज़

जेडी पावर रिपोर्ट: डीलर्स सैटिस्फेक्शन स्टडी में रॉयल एनफील्ड विनर

2017 Royal Enfield Classic 350 Redditch Green

रॉयल एनफील्ड के बाद दूसरे स्थान पर रही टीवीएस मोटर का एवरेज स्कोर 834 रहा है।

जेडी पावर इंडिया डीलर सैटिस्फेक्शन विद ऑटोमोटिव मैन्यूफैक्चर इंडेक्स स्टडी में पहली टू-व्हीलर को शामिल किया गया है। ग्राहकों की पसंदीदा बाइक रॉयल एनफील्ड को इस स्टडी में टॉप पर जगह मिली है। पहले स्थान पर रही रॉयल एनफील्ड को 1000 में 868 अंक मिले हैं। महिंद्रा टू-व्हीलर डिवीजन इस लिस्ट में सबसे नीचे रहा है। जिसका स्कोर 643 है। वहीं रॉयल एनफील्ड के बाद दूसरे स्थान पर रही टीवीएस मोटर का एवरेज स्कोर 834 रहा है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एवरेज स्कोर 780 माना जाता है। जानें – रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 750 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें 

कैसे हुई स्टडी

कोई भी वाहन डीलर के मानकों पर कितना खरा उतरता है इसकी स्टडी इस सर्वे में की जाती है। यह स्टडी ९ प्वाइंट पर बेस्ड होती है। जिसमें सेल्स टीम, मार्केटिंग एंड सेल्स एक्टिविटीज, सपोर्ट फ्रॉम मैन्यूफैक्चर, प्रोडक्ट व्हीलर ऑडर्रिंग एंड डिलीवरी, ट्रेनिंग, वारंटी क्लेम, आफ्टर सेल्स टीम एंड स्पेयर पाट्र्स जैसे फैक्टर शामिल होते हैं। यह स्टडी जनवरी और मार्च 2017 में की गई है। इसके अलावा इस स्टडी में 200 शहरों के 2358 डीलरशिप जनरल मैनेजर शामिल किए गए थे। वहीं इस स्टडी के अनुसार कंपनी को अपने वाहनों को इंप्रूव करने में भी मदद मिलती है। फोटो गैलेरी – भारत की 10 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक

ये रही वाहनों की रैंकिंग

– दूसरे ऑटोमोबाइल ब्रांड की बात करें तो होन्डा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंंडिया प्राइवेट लिमिटेड 808 स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर और हीरो मोटोकॉर्प 790 स्कोर के साथ चौथे नंबर पर रहा है।

– भारत का सबसे बड़ा टू-व्हीलर का एक्सपोर्टर ब्रांड बजाज 779 अंक के साथ पांचवे स्थान पर रहा है। जो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एवरेज स्कोर 780 से नीचे है।

– इंडिया यामाहा मोटर को सिक्स पोजिशन मिली है और 731अंक मिले हैं। वहीं सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 716 अंक मिले हैं और ये सातवें स्थान पर है।

Most Popular

To Top