कार न्यूज़

2018 में लॉन्च होगी सुजुकी जिम्नी, जानिए क्या है इसकी खासियत

मारुति सुजुकी जिम्नी

2018 मारुति सुजुकी जिम्नी में 1.0-लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन लगा है, जिसकी पॉवर 110 बीएचपी है और टॉर्क 175 एनएम है।

काफी समय से चर्चा थी कि मारूति का न्यू जनरेशन सुजुकी जिम्नी एसयूवी मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। लेकिन अफवाहों पर विराम लगाते हुए कंपनी ने मारुति सुजुकी जिम्नी मॉडल को गुजरात स्थित प्लांट में तैयार करने का फैसला लिया है। जिसे कंपनी साउथ ईस्ट एशिया, यूरोप और नॉर्थ अमेरिका के बाजार में उतारेगी।

गौरतलब है, 2012 में दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में मारूति ने इस मॉडल को पेश किया था। लेकिन पांच साल बीतने के बाद भी इस बारे में कंपनी की ओर से कोई घोषणा न होने के कारण इस प्रोजेक्ट को लेकर तरह-तरह ही अफवाहें बाजार में फैली थी। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो भारत न्यू जनरेशन मारुति सुजुकी जिम्नी के निर्माण का हब बनेगा।

इस मॉडल को 2018 में लॉन्च किया जाना है। जिसे पहले एशिया में उतारा जाएगा। चर्चा इस बात की है कि इस मॉडल का नाम सुजुकी समुराई या जिप्सी भी रखा जा सकता है। पढ़े – मारूति सुजुकी की नई कार देगी रीनॉल्ट को कड़ी टक्कर

Maruti Suzuki Jimny India

जिम्नी का इतिहास

इस न्यू जनरेशन मॉडल को फिलहाल मार्केट में आने में दो साल का समय लगेगा। यह कार 2018 के अंत में बाजार में उतारी जाएगी। जिम्नीएक कॉम्पैक्ट ऑफ-रोड एसयूवी है जिसे तैयार होने में करीब 35 साल लगे हैं। इसका फस्र्ट जनरेशन मॉडल एलजी-10 था जो 1970 में लॉन्च हुआ था। इसका वर्तमान मॉडल थर्ड जनरेशन का है।

2018 में लॉन्च होने वाला मॉडल का इंजन 1 .0  लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल है। जिसकी पॉवर 110 बीएचपी है और टॉर्क 175 एनएम है। गियरबॉक्स 5-स्पीड एमटी/6स्पीड एटी है। हैडलाइट का आकार राउंडशेप रखा गया है और बिग एयर डैम का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा व्हील 16 इंच के शामिल किए गए हैं। पढ़े – नई सुजुकी स्विफ्ट का हुआ ग्लोबल डेब्यू, भारत में लॉन्च 2017 में

मारुति सुजुकी जिम्नी गैलेरी 

कीमत

मारुति सुजुकी जिम्नी की अधिकतम अनुमानित कीमत 7 लाख और न्यूनतम 5.70 लाख रुपए रखी है। ऐसा माना जा रहा है कि जो फीचर इसके बताए गए हैं इसके अलावा भी कुछ खास फीचर और शामिल किए जाएंगे। इस कारण इसके वर्तमान मॉडल से इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा रखी गई है। फोटो गैलरी – मारुति सुजुकी इग्निस से जुड़ी 7 अहम बातें

Most Popular

To Top