कार न्यूज़

2018 फोर्ड मस्‍टैंग फ़ेसलिफ्टेड वर्जन की लीक हुई खूबियां

2018 फोर्ड मस्‍टैंग

2018 फोर्ड मस्‍टैंग का 5.0-लीटर, वी-8 इंजन 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ मौजूद है जिससे टॉर्क बढ़ाया जा सकता है।

अमरीकी कार कंपनी फोर्ड के मस्टैंग के फेसलिफ्ट वर्जन की खूबियां लीक हुई हैं। सामने आए ब्रोशर के मुताबिक ये पहले वाले मॉडल के मुकाबले ये काफी पावर प्रोड्यूस करेगी। इसके अलावा स्टाइलिंग से लेकर टेक्नोलॉजी में भी बदलाव किया गया है। जानें 2018 फोर्ड मस्‍टैंग के बारे में…

इंजन
2018 फोर्ड मस्‍टैंग में 5.0-लीटर वी8 इंजन लगा है। वहीं इसके करंट मॉडल में 2.3 लीटर वाला इंजन लगा है जिसकी ताकत 316 एचपी और जबकि नए मॉडल की पावर 416 एचपी है। फोर्ड का दावा है कि इसमें बेटर फ्यूल एफिशिएंसी दी गयी है। नए मॉडल का इंजन वी-8 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ मौजूद है जिससे टॉर्क बढ़ाया जा सकता है। जानें – फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट से जुड़ी सभी बातें 

2018 Ford Mustang GT interior

स्टाइलिंग
इसकी स्टाइलिंग की बात करें तो इसमें नई एलईडी लाइट दी गयी हैं। साथ ही ये तीन नए कलर के साथ उपलब्ध होगी। फोर्ड मस्‍टैंग के नए मॉडल में डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। फोटो गैलेरी – तीन नए मॉडल के साथ भारतीय बाजार में छाएगी फोर्ड

परफॉर्मेन्स एंड सिक्योरिटी
2018 फोर्ड मस्‍टैंग में शॉक एब्जॉर्बर, क्रॉस एक्सिस जॉइंट और स्टेबलाइज़र बार भी दिया गया है। इसके परफॉर्मेन्स पैकेज में मेग्नेराइड अडॉप्टिव डैम्पर भी मिलेंगे। इसके अलावा इसमें प्री-कोलाईजन सिस्टम और पेडेस्ट्रियन डिटेक्शन फीचर भी देखने को मिलेगा। वहीं सिक्योरिटी की बात करें तो इसे फ़ोन से जोड़ा गया है ताकि आप कहीं से भी इसे फ़ोन की मदद से लॉक या अनलॉक कर सकें। ये मॉडल 2018 की शुरुवात में लांच होगा।

Source – Mustang6g forum

Most Popular

To Top