बजाज

बजाज ने भारतीय बाजार में उतारी न्यू प्लेटिना कम्फर्टेक

2017 बजाज प्लेटिना कम्फर्टेक

2017 बजाज प्लेटिना कम्फर्टेक में 28 प्रतिशत फ्रंट और 22 प्रतिशत रियर ज्यादा लंबा सस्पेंशन दिया है.

बजाज आॅटो ने बड़े ही चुपचाप तरीके से बजाज प्लेटिना कम्फर्टेक को भारतीय बाजार में उतार दिया. इसकी कीमत दिल्ली में एक्सशोरूम प्राइस 45,350 रुपये रखी गई है. नए मॉडल में फीचर के तौर पर लॉन्ग सस्पेंशन यूनिट, स्प्रिंग सॉफ्ट सीट और रबर फुटपैड्स दिए गए हैं. नई प्लेटिना कम्फर्टेक के लिए कंपनी का दावा है कि ये सफर के दौरान अधिक से अधिक झटकों को लगने से बचाता है और सफर को आराम दायक बनाता है. इसके अलावा 2017 बजाज प्लेटिना कम्फर्टेक में LED DRL और रिवाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.

पुणे की बाइक निर्माता कंपनी ने देशभर के 240 शहरों में कम्फर्ट चैलेंज आयोजित कराया था. इस चैलेंज में न्यू प्लेटिना कम्फर्टेक सहित तमाम बाइक को ऐसे ट्रैक से गुजरना था जहां बेहद झटके दिए गए. इस चैलेंज में 15000 लोगों ने हिस्सा लिया. जानें – बजाज 150NS की सभी ख़ासियतें 

Bajaj Platina ComforTec 2

न्यू 2017 बजाज प्लेटिना कम्फर्टेक में 102cc का सिंगल सिलेंडर 2-वाल्व डीटीएस-आई इंजन लगाया गया है. इसके मोटर से अधिकतम 7.7bhp की पावर 7,500 rpm पर और 8.34Nm का टॉर्क 5,500 rpm पर जेनरेट होता है. इस बाइक में 4 स्पीड गेयरबॉक्स यूनिट अटैच किया गया है. इसमें इले​क्ट्रॉनिक स्पीड लिमिट 90kmph की रखी गई है. देखें तस्वीरें – इस मॉडिफाइड बजाज एवेंजर 220 में हैं कई एडवांस फ़ीचर्स

Bajaj Platina ComforTec features

माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि 2017 बजाज प्लेटिना कम्फर्टेक एक लीटर में 104 किमी का माइलेज देगी, जबकि विपरीत परिस्थितियों जैसे जाम इत्यादि में भी 80 किमी प्रति लीटर का माइलेज तो हर हाल में देगी. पढ़े – दिसंबर 2017 तक 7 नये प्रोडक्ट लेकर आएगी बजाज

बजाज ने नई 2017 बजाज प्लेटिना कम्फर्टेक में 28 प्रतिशत फ्रंट और 22 प्रतिशत रियर ज्यादा लंबा सस्पेंशन दिया है. बाइक में टेलिस्कोपिक फॉर्क टायर और हाइड्रॉलिक स्प्रिंग लगाया गया है. फ्रंट ब्रेक तो पुराने मॉडल जैसा ही है जबकि पीछे के ब्रेक में 20एमएम ज्यादा बड़ा ड्रम लगाया गया है.

Most Popular

To Top