बजाज

साल के अंत में भारत में दस्तक देगा Bajaj Pulsar 150 NS, जानें इसकी खासियत

Bajaj Pulsar 150NS Hindi

भारत में प्रीमियम 150cc सेग्मेंट की बढ़ती लोकप्रियता बजाज 150NS को बजाज ऑटो की अहम पेशकश बनाती है।

लंबे समय से जिस  Bajaj Pulsar 150NS बाइक का इंतज़ार था, वो भारतीय बाज़ार में साल के अंत में उतारी जाएगी। लॉन्च से पहले इसकी तस्वीरें और स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारी इंटरनेट परआ गई थी। इसे कोलंबिया, इक्वाडोर, पेरु, फिनलैंड, तुर्की और थाइलैंड में पहले ही निर्यात किया जा चुका है।

बीते 18 महीनों में बजाज ऑटो ने 6 उत्पाद लॉन्च किए हैं जिनमें सबसे नया है Bajaj V15। इससे पहले हमने तीन एवेंजर मॉडल  (Street 150, Street 220, Cruise 220) और तीन पलसर मॉडल(RS200, AS200, AS150) देखे थे। बजाज के अगले जिन दो प्रोडक्ट्स को उतारा जाएगा वे हैं, पलसर CS400 और 150NS. बजाज की नई फ्लैगशिप CS400 जहां अफॉर्डेबल कीमत में स्पोर्ट्सबाइक लेने की तैयारी कर रहे ग्राहकों को लुभाएगी, वहीं 150NS प्रीमियम 150cc बाइक के खरीददारों को आकर्षित करेगी।

10 प्वॉइंट्स में जानें बजाज पलसर 150 NS से जुड़ी सभी अहम बातें

1.बजाज पलसर 150 NS की लॉन्च डेट

अक्टूबर-दिसंबर 2016 में Bajaj Pulsar 150NS को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इस सिलसिले में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

2.बजाज पलसर 150 NS की भारत में कीमत

न्यूनतम कीमत 75,000 रुपये
अधिकतम कीमत 80,000 रुपये

Bajaj Pulsar 150NS मौजूदा 150 DTS-i मॉडल से  ज्यादा प्रीमियम प्रॉडक्ट है। लिहाजा, ये थोड़ी महंगी हो सकती है। वैसे तो Pulsar 150NS की कीमत की आधिकारिक घोषणा फिलहालनहीं की गई है, हमारा अनुमान है कि इसकी कीमत 75,000-80,000 (एक्स शोरूम) की रेंज में हो सकती है।

3.बजाज पलसर 150 NS की स्पेसिफिकेशंस

इंजन 149.5cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड
मैक्सिमम पावर 17bhp @ 9,000rpm

 

मैक्सिमम टॉर्क 13Nm @ 7,50rpm
टॉप स्पीड 120kmph
ट्रांसमिशन 5-स्पीड गियर बॉक्स


4.बजाज पलसर 150 NS
: डिमेंशंस

लंबाई 2,105mm
चौड़ाई 800mm
ऊंचाई/कद 1220mm
व्हीलबेस 1363mm
कर्ब बेट 144kgs
फ्यूल टैंक कैपिसिटी 12 लीटर

डिमेंशंस की बात करें तो 150cc Bajaj Pulsar 150NS 2,105mm लंबी और 800mm चौड़ी है। इसका कद  1,220mm है। इसका ड्राई वेट 144 किलोग्राम है और यह 1,363mm व्हीलबेस में आती है।

5. बजाज पलसर 150 NS माइलेज

शहर 45-47kmpl (संभावित)
हाइवे 55kmpl (संभावित)

6. बजाज पलसर 150 NS के रंग

Bajaj Pulsar 150NS चार अलग-अलग रंगों में बाज़ार में उतारी जा सकती है-काला, सफेद, नीला और लाल.

7. बजाज पलसर 150 NS: डिजाइन और फीचर्स

Bajaj Pulsar 150NS दिखने में 200NS जैसी ही होगी। दोनों ही बाइक्स में एक जैसे फ्यूल टैंक के डिजाइन, स्प्लिट युनिट, इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और अंडर-बॉडी एक्जॉस्ट हैं। इस 150cc बाइक में  बड़ेफ्यूल टैंक, क्लिप-ऑन-स्टाइल हैंडल बार, नई डिजाइन के फ्रंट और रियर इंडिकेटर्स, काले रंग के एलॉय व्हील्स, स्प्लिट टेल-लैंप्स, रियर मड-गार्ड एक्सटेंड्स होंगे। Bajaj Pulsar 150 NS हल्केपेरीमीटर फ्रेम पर आधारित होंगे। ऐसा ही फ्रेम 200NS और AS 150Bमॉडल में भी मौजूद है। इससे इसकी फ्यूल इफिशेंसी और परफॉर्मेंस बढ़िया होगी।

बाइक के इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर में डिजिटल स्पीडोमीटर लगे हैं जिसमें टेम्प्रेचर और फ्यूल गॉज, ट्रीप मीटर्स, लंबे एनालॉग टैकोमीटर, ओडोमीटर्स और कुछ वॉर्निग लैंप्स लगे हुए हैं। एल्युमिनियम-फिनिश्ड फुट-पेग्स और लिवर इस बाइक के स्पोर्टी लुक को और भी पुख्ता करते हैं। बजाज पलसर 150 NS में 17 इंच के 80/100-17 फ्रंट और 100/90-17 रियर ट्यूबलेस टायर्स लगे हैं। सेल्फ स्टार्टके अलावा इसमें किक-स्टार्ट सिस्टम भी है। रियर एक्सल पर नए मोनो-नाइट्रॉक्स सस्पेंशन लगे हैं।

8. बजाज पलसर 150 NS: इंजन और ट्रांसमिशन

अपने सेग्मेंट में सबसे एडवांस बाइक मानी जा रही  Bajaj Pulsar 150NS में 149.5CC, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन है जिसमें बजाज के DTSi (डिजिटल ट्विन स्पार्क इंग्निशन)तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसकी अधिकतम ताकत 17bhp है और इस बाइक की टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता 13Nm है। इसमें 5-स्पीड गियर बॉक्स ट्रांसमिशन है। 120kmpl की टॉपस्पीड देने वाली यह बाइक अपने सेग्मेंट में सबसे फास्ट बाइक बन जाएगी।

9. प्रतिद्वंद्वी

Bajaj Pulsar 150NS का मुकाबला सुजुकी जिक्सर, यामाहा FZ-16, यामाहा फ्रेजर, होंडा CB ट्रिगर, हीरो अचीवर, हीरो CBZ एक्ट्रीम, हीरो हंक और भारत में मौजूद बाकी 150cc बाइक्स से होगा।

10.अन्य जानकारियां

टायर साइज

फ्रंट: 80/100-17 ट्यूबलेस

रियर: 100/90-17 ट्यूबलेस

सस्पेंशन

फ्रंट: टेलीस्कोपिक विथ एंटी-फ्रिक्शन बुश

रियर: मोनो-नाइट्रोक्स

ब्रेकिंग सिस्टम

फ्रंट: 120mm डिस्क

रियर: 130mm ड्रम

पलसर 150 NS के बारे में लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहिए  indiacarnews.com के साथ.

Most Popular

To Top