बाइक न्यूज़

लॉन्च से पहले 2017 यामाहा फेज़र 250 की तस्वीरें हुई लीक

2017 यामाहा फेजर 250

2017 यामाहा फेजर 250 में सिंगल सिलिंडर 249 सीसी एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक एसओएचसी, 2 वॉल्व फ्यूल इंजेक्टेड मोटर लगाया गया है।

यामाहा मोटर इंडिया भारतीय बाज़ार में जब भी कोई नई बाइक लेकर आती है तो वह बाइक धूम मचा देती है। इस कारण अब वह फिर से अपनी एक नई बाइक लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस नई बाइक का नाम है 2017 यामाहा फेजर 250 और कंपनी अपनी इस बाइक को फेस्टिवल सीजन में लॉन्च कर सकती है। लेकिन लॉन्च से पहले ही बाइक की टेस्टिंग के दौरान बाइक की स्पाई तस्वीरें सामने आ गई हैं और लोगों में इस बाइक के बारे में जानने के लिए होड़ मच गई है। इन तस्वीरों में बाइक का लुक पूरी तरह से नज़र आ रहा है। हालांकि, ये पहली बार नहीं जब ये बाइक टेस्टिंग के दौरान नज़र आई है।

2017 यामाहा फेजर 250 (फेजर 25) की लॉन्चिंग डेट
हालांकि अभी तक कंपनी ने यह कंफर्म नहीं किया है कि इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग कब होगी, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल के अंत तक यह बाइक बाजार में पेश हो जाएगी। आपको बता दें कि अभी बाइक टेस्टिंग फेज में चल रही है। पढ़े – यामाहा FZ 25 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें 

स्पाई तस्वीरें 

2017 यामाहा फेजर 250 (फेजर 25) की कीमत
कीमत की बात करें तो यामाहा FZ25 की अनुमानित कीमत 1.25 लाख रुपये से 1.35 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है। बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर आरएस 220 और केटीएम ड्यूक 200 से है।

खास फीचर
टेस्टिंग के दौरान नजर आने वाली फेजर 25 साइड फेयरिंग को बड़ा और विंड स्क्रीन को लंबा रखा गया है। इसके साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्यूल टैंक, एग्जॉस्ट, LED टेललैंप दिये जाएंगे। 2017 यामाहा फेजर 250 (फेजर 25) में 150cc वर्जन की तरह डुअल हैडलैंप और सिंगल LED हैडलैंप कलस्टर दिया जाएगा। बाइक के फ्रंट में फॉर्क्स टेलेस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिये गये हैं। पढ़े – 2017 यामाहा YZF R15 का ग्लोबल डेब्यू

यामाहा फेजर 250 बाइक

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी उपलब्ध
बाइक में 282mm डिस्क ब्रेक अपफ्रंट और 220mm रियर डिस्क ब्रेक लगाया गया है। FZ का वजन 148kg है तो वहीं फेजर 25 का वजन इससे थोड़ा ज्यादा हो सकता है। बाइक में एबीएस है या नहीं, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है।

2017 यामाहा फेजर 250 (फेजर 25) का इंजन
बाइक की जो तस्वीरें सामने आई हैं उन पर गौर करें बाइक में सिंगल पॉड हेडलैंप लगाया गया है। बाइक में 249 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल कूल्ड इंजन लगा है। ये इंजन 20.69 बीएचपी का पावर और 20Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। इस बाइक में 249cc सिंगल-सिलेंड इंजन दिया है और इसकी टॉप स्पीड 140-148kmph होने की उम्मीद लगाई जा रही है। हमें उम्मीद है कि फेज़र 250 अपनी रियल कंडीशन में आसानी से 130-138kmph की स्पीड दे देगी।

2017 यामाहा फेजर 250 (फेजर 25) का माइलेज
खबरों के अनुसार फेज़र 250 का माइलेज 43kmpl है, लेकिन शहर में जहां ये बाइक 35kmpl का माइलेज देती है, वहीं हाइवे पर 40kmpl माइलेज देगी।

Source

Most Popular

To Top