कार न्यूज़

भारत आ रही है वॉल्वो की सबसे छोटी एसयूवी, जानें इसकी खासियत

Volvo XC40 India 3

वॉल्वो बहुत जल्द भारत में अपनी सबसे छोटी एसयूवी वॉल्वो XC40 को लॉन्च करने जा रही है, जिसको हाल ही में 2017 लॉस एंजेलेस ऑटो शो में पेश किया गया था

स्वीडन की कार निर्माता कंपनी वॉल्वो बहुत जल्द भारत में अपनी सबसे छोटी एसयूवी वॉल्वो XC40 को लॉन्च करने जा रही है. वॉल्वो XC40 एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे सुरक्षित और कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस बताया जा रहा है. 2018 वॉल्वो XC40 को हाल ही में 2017 लॉस एंजेलेस ऑटो शो में पेश किया गया था. कंपनी की 40-सीरीज़ की ये पहली सबसे छोटी एसयूवी होगी. वॉल्वो XC40 का मुकाबला जगुआर ई-पेस, बीएमडब्ल्यू एक्स1, ऑडी क्यू3 और मर्सिडीज़ बेंज़ जीएलए से होगा. पढ़ें – नई वॉल्वो XC60 भारत में लॉन्च, कीमत 55.90 लाख रुपये

वॉल्वो XC40 का प्रोडक्शन बेल्जियम स्थित कंपनी के प्लांट में किया जा रहा है. वॉल्वो XC40 को लॉन्च के पहले ही 13,000 प्री-बुकिंग मिल चुकी है. इस कार की डिलिवरी 2018 में शुरू की जाएगी. कंपनी ने भारत में लॉन्च होने वाली वॉल्वो XC40 के फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे दी है. पढ़ें – वॉल्वो ने पेश की पहली XC90 ‘मेड इन इंडिया’ SUV

भारत में लॉन्च होने वाली वॉल्वो XC40 में दो इंजन ऑप्शन दिया जाएगा जिसमें एक 190 बीएचपी, 2.0-लीटर डीज़ल (D4) और एक 247 बीएचपी, 2.0-लीटर पेट्रोल (T5) इंजन शामिल है. इन दोनों इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा.

वॉल्वो XC40 में थॉर हैमर हेडलैंप, डीआरएल, नया बंपर, एल-शेप ब्रेक लाइट, फ्लेयर्ड व्हील आर्चेज, थ्री-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. कार में ज्यादातर फीचर्स वही होंगे जो XC60 और XC90s में देखने को मिलते हैं. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 9-इंच पोट्रेट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगा होगा जिसे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले से लैस किया गया है. भारत में इस कार का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है. वॉल्वो XC40 की भारत में अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये से लेकर 40 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है.

Most Popular

To Top