कार न्यूज़

नई वॉल्वो XC60 भारत में लॉन्च, कीमत 55.90 लाख रुपये

वोल्वो एक्ससी 60

वॉल्वो XC60 एसयूवी की कीमत 55.90 लाख रुपये है और इसका मुकाबला लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट, ऑडी क्यू5, मर्सिडीज़ जीएलसी और बीएमडब्ल्यू एक्स3 से होगा.

वॉल्वो इंडिया ने आखिरकार न्यू-जेनेरेशन 2018 वॉल्वो XC60 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस कार को सबसे पहले 2017 जेनेवा मोटर शो में पेश किया गया था. वॉल्वो XC60 एसयूवी की दिल्ली की एक्स-शोरूम कीमत 55.90 लाख रुपये रखी गई है. इस प्राइस रेंज में वॉल्वो XC60 का मुकाबला लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट, ऑडी क्यू5, मर्सिडीज़ जीएलसी और बीएमडब्ल्यू एक्स3 से होगा. वॉल्वो XC60 को SPA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. और पढ़ें – वोल्वो XC40 का हुआ ग्लोबल डेब्यू, भारत लॉन्च अगले साल

नई वॉल्वो XC60 फोटो गैलरी

वॉल्वो XC60 एक मिड-साइज एसयूवी है जिसके सेकेंड-जेनेरेशन मॉडल को लॉन्च किया गया है. वॉल्वो XC60 में 233 बीएचपी, 2.0-लीटर D5 डीज़ल इंजन लगाया गया है. 2018 वॉल्वो XC60 में नया T-शेप एलईडी डीआरएल, बड़ा सिग्नेचर ग्रिल, एंग्यूलर टेललैंप, डायमंड कट रोटरी कंट्रोल नॉब, 9-इंच टचस्क्रीन स्मार्टफोन इंटिग्रेशन, रडार असिस्टेड सेफ्टी सिस्टम और एयर सस्पेंशन इत्यादि जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

भारत में वॉल्वो XC60 के फुली-लोडेड ट्रिम को लॉन्च किया गया है. ये कार सिंगल वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी जिसकी कीमत 55.90 लाख रुपये रखी गई है. इस कार को स्वीडन स्थित कंपनी के प्लांट में तैयार किया जा रहा है.

Most Popular

To Top