कार न्यूज़

2018 मित्सुबिशी आउटलैंडर बहुत जल्द देगी भारत में दस्तक, जानें इस एसयूवी में क्या है खास

2018 Mitsubishi Outlander India 1

2018 मित्सुबिशी आउटलैंडर को साल 2018 के शुरुआती महीनों में शोकेस कर दिया जाएगा.

जापान की मशहूर कार निर्माता कंपनी मित्सुबिशी जल्द ही भारतीय बाज़ार में आउटलैंडर एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी है. फिलहाल, कंपनी भारत में सिर्फ मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट की बिक्री करती है. 2018 मित्सुबिशी आउटलैंडर को साल 2018 के शुरुआती महीनों में शोकेस कर दिया जाएगा. इस एसयूवी को मई 2018 तक भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें कि मित्सुबिशी आउटलैंडर दूसरी बार भारतीय बाज़ार में कदम रखने जा रही है. इससे पहले इस एसयूवी को सीबीयू रूट के ज़रिए भारत लाया जाता था लेकिन, तब ये अच्छा कारोबार नहीं कर पाई थी. पढ़ें – मित्शुबिशी एक्सपैंडर क्रॉसओवर MPV की तस्वीरों और जानकारी का हुआ खुलासा

2017 मित्सुबिशी आउटलैंडर

लुक की बात करें तो 2018 मित्सुबिशी आउटलैंडर अपने पिछले मॉडल से काफी अलग होगी. 2018 मित्सुबिशी आउटलैंडर को नई डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है. 2018 मित्सुबिशी आउटलैंडर को नए डुअल स्लैट ग्रिल (क्रोम अल्युमीनियम फिनिश), एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, साइड क्लैडिंग, स्मार्ट 18-इंच एलॉय व्हील, सुपर ऑल व्हील कंट्रोल और मल्टीपल ड्राइव मोड जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.

2018 मित्सुबिशी आउटलैंडर सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी और इसका डीज़ल इंजन वर्जन लॉन्च नहीं किया जाएगा. 2018 मित्सुबिशी आउटलैंडर में 2.4-लीटर, 4-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 167 बीएचपी का पावर और 225Nm का टॉर्क देगा. इस इंजन को 6-स्टेप सीवीटी ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा. इसके अलावा इस एसयूवी में ऑल व्हील कंट्रोल सिस्टम और मल्टीपल ड्राइविंग मोड भी लगा होगा.

2018 मित्सुबिशी आउटलैंडर की भारत में कीमत मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट से ज्यादा होगी. 2018 मित्सुबिशी आउटलैंडर की अनुमानित कीमत 28 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है. 2018 मित्सुबिशी आउटलैंडर के भारत में लॉन्च को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन, इस एसयूवी का भारतीय बाज़ार में बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है.

Most Popular

To Top