केटीएम

केटीएम 390 ड्यूक बनी ‘इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर 2018’

2017 KTM Duke 390 White Edition

IMOTY 2018 में केटीएम 390 ड्यूक को 107 प्वाइंट मिले जबकि दूसरे पायदान पर यामाहा FZ25 रही जिसे 77 प्वाइंट

इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर (IMOTY) के 11वें एडिशन का आयोजन दिल्ली में किया गया. इस बार का इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर 2018 का अवॉर्ड केटीएम 390 ड्यूक को दिया गया. IMOTY 2018 में केटीएम 390 ड्यूक को 107 प्वाइंट मिले जबकि दूसरे पायदान पर यामाहा FZ25 रही जिसे 77 प्वाइंट और तीसरे पायदान पर ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस रही जिसे 68 प्वाइंट मिले.

इस आयोजन के मौके पर जेके टायर और इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा, ‘ICOTY और IMOTY एक सम्मनित अवॉर्ड है जो ऑटोमोबिल इंडस्ट्री में बेहतरीन काम करने वालों को दिया जाता है. हर साल इस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया जाता है और साल की बेस्ट कार और बेस्ट मोटरसाइकिल को सम्मानित किया जाता है.’ और पढ़ें – KTM 790 एडवेंचर के साथ लॉन्च होगी 790 ड्यूक, भारत आने पर संशय

केटीएम 390 ड्यूक फोटो गैलरी

इस बार IMOTY 2018 की जुरी में 16 सीनियर ऑटोमोटिव जर्नलिस्ट को शामिल किया गया था जिन्हें कई सालों का अनुभव है. इस पैनल ने अलग अलग पैरामीटर पर बाइक्स और कारों को टेस्ट किया. इस टेस्ट के दौरान फ्यूल एफिशिएंसी, परफॉर्मेंस, टेक्निकल इनोवेशन, कंफर्ट, फीचर्स, सेफ्टी, स्टाइलिंग और कीमत को पैरामीटर बनाया गया था.

गौरतलब है कि केटीएम 390 ड्यूक में 373.3 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 43 बीएचपी का पावर देता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. ये बाइक 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 5.6 सेकेंड में पकड़ लेती है. बाइक की टॉप स्पीड 169 किलोमीटर प्रति घंटे है.

Most Popular

To Top