कार न्यूज़

फॉक्सवैगन ने किये भारत में 10 साल पूरे, लॉन्च करे 4 स्पेशल एडिशन्स

Volkswagen Ameo Anniversary Edition

भारत में फॉक्सवैगन के 10 साल पूरे होने पर कंपनी ने वेंटो आॅलस्टार, पोलो जीटी स्पोर्ट, एमियो और पोलो एनिवर्सरी एडिशन पेश किया है.

जर्मनी की प्रीमियम कार कंपनी फॉक्सवैगन ने फॉक्सफेस्ट 2017 की घोषणा कर दी है. ये एक महीने चलने वाला फेस्टिवल है जिसमें कंपनी अपने ग्राहकों को तमाम नए आॅफर और नई पेशकश करती है. भारत में फॉक्सवैगन के 10 साल पूरे होने पर कंपनी ने अपने पॉपुलर कार वेंटो आॅलस्टार, पोलो जीटी स्पोर्ट, एमियो और पोलो एनिवर्सरी एडिशन के चार नए लिमिटेड एडिशन मॉडल पेश किया है. इसके अलावा कंपनी तमाम आकर्षक आॅफर भी अपने ग्राहकों को दे रही है. पढ़े – फॉक्सवेगन T-रॉक SUV की तस्वीरों और डिटेल्स का हुआ खुलासा

Volkswagen Polo Anniversary Edition

इस खास पेशकश पर बात करते हुए फॉक्सवैगन के डायरेक्टर स्टीफेन नैप ने कहा, ‘फॉक्सफेस्ट 2017 का हम स्वागत करते हैं और हम इस बार इसे कस्टमर बेनिफिड के तौर पर मनाएंगे. इस मौके पर हम न सिर्फ एनिव​र्सरी स्पेशल एडिशनल इन चार कारों के पेश कर रहे हैं, बल्कि अपने ग्राहकों को तमाम अलग अलग तरह के विकल्प भी दे रहे हैं. इसके तहत हम अपने वर्तमान ग्राहकों और नए ग्राहकों को अतिरिक्त सर्विसेज का तोहफा पेश कर रहे हैं.’ जानें – फॉक्सवैगन टिगुआन से जुड़ी सभी डिटेल्स 

Volkswagen Polo GT Sport

कस्टमर के फायदे की बात करें तो सिर्फ टेस्ट ड्राइव और बुकिंग पर ही एश्योर्ड गिफ्ट कंपनी दे रही है और चुनिंदा एसेसरीज को खरीदने पर भी कंपनी वैल्यू एडेड बेनिफिट दे रही है. इसके अलावा कंपनी का फॉक्सफेस्ट 2017 जब तक चलता रहेगा, ग्राहकों को कंपनी डीलरशिप पर अतिरिक्त सर्विस की भी सुविधा दे रही है. फोटो गैलरी – नई फॉक्सवैगन पोलो 2018 से जुड़ी 5 खास बातें

Volkswagen Vento ALLSTAR

फॉक्सवैगन पोलो के सेलिब्रेशन एडिशन पर बात करते हुए उन्होंने कहा, इन मॉडल की कारों में 15 इंच डुअल कलर का एलॉय व्हील और प्रीमियम डायमंड डिजाइन ब्लैक सीट कवर दे रही है. इसके अलावा एमियो के एनिवर्सरी एडिशन में भी कंपनी 15 इंच का एलॉय व्हील और हनीकॉम्ब डिजाइन सीट कवर दे रही है.

Most Popular

To Top