कार न्यूज़

न्यू टोयोटा फॉर्च्यूनर TRD स्पोर्टिवो एडिशन भारत में लॉन्च

Toyota Fortuner TRD Sportivo India

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर TRD स्पोर्टिवो एडिशन 4×2 AT वर्जन में और पर्ल व्हाइट कलर में मिल रहा है.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारतीय कार बाजार में न्यू टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो को लॉन्च कर दिया है. यह मूलत: न्यू जेनरेशन फॉर्च्यूनर एसयूवी का स्पोर्टियर एडिशन है, जो पिछले साल कंपनी ने लॉन्च किया था. इस एडिशन के माध्यम से कंपनी फेस्टिव सीजन यानी आने वाली दिवाली पर बड़ी कमाई करना चाहती है. पढ़े – नई टोयोटा यारिस होगी भारत में भी लॉन्च 

फॉर्च्यूनर का यह नया एडिशन 4×2 AT वर्जन में और पर्ल व्हाइट कलर में मिल रहा है. कंपनी ने इस कार की कीमत 31.01 लाख (एक्स—शोरूम, दिल्ली) तय की है. इस कार को टोयोटा रेसिंग डेवलपमेंट ने डिजाइन किया है. पढ़े – टोयोटा लाएगी एडवांस बैटरी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार

Toyota Fortuner TRD Sportivo

टीआरडी स्पोर्टिवो वैरिएंट का प्रोडक्शन कंपनी के कर्नाटक स्थित प्लांट में पहले ही शुरू हो चुका है. आपको बता दें कि ये एसयूवी इंडोनेशिया सहित कई एशियन मार्केट में पहले से ही बिक रही है. इंजन की बात करें तो इस वैरिएंट के साथ 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 6 स्पीड आॅटोमैटिक गेयरबॉक्स से अटैच है. इससे 174bhp की अधिकतम पावर और 420Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. पढ़े – टोयोटा लाएगी एडवांस बैटरी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार

इंटरनैशनल मार्केट की ही तरह भारतीय बाजार में आए इस स्पोर्टिवो वैरिएंट में क्रोम की जगह काले रंग का इस्तेमाल किया गया है. इसके फ्रंट ग्रिल पर काले रंग का ग्रिल है, जो कि एयर डैम के साथ मिलता है. इसके अलावा नए वैरिएंट में काले और सिल्वर कलर के एलॉय वील्स हैं. टोयोटा टीआरडी स्पोर्टिवो में लाल और काले रंग के ग्राफिक्स हैं, जो कि ग्रिल और दरवाजों पर ‘TRD’ लोगो के साथ हैं.

कार के इंटीरियर को भी काले रंग का रखा गया है. फॉर्च्यूनर का ये नया मॉडल रेगुलर मॉडल से 10—15 प्रतिशत तक महंगा है. कंपनी ने इस कार की कीमत 31.01 लाख रुपये तय की है.

टोयोटा फॉर्च्यूनर का भारत में मुख्य मुकाला फोर्ड एंडीवर, इसुजू एमयू एक्स और जीप कम्पस से है. टोयोटा ने हाल ही में इनोवा रेंज में भी कई फीचर्स अपग्रेड किए हैं. जिसे कंपनी जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है.

Most Popular

To Top