कार न्यूज़

टोयोटा ने लॉन्च की इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट, ये हैं खास फीचर्स

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा टुरिंग स्पोर्ट्स

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा टुरिंग स्पोर्ट्स एडिशन की की कीमत 17.79 लाख (पेट्रोल) और 18.91 लाख रु. (डीजल), एक्स-शोरूम, दिल्ली है।

ग्राहकों के बढ़ते इतंजार को खत्म करते हुए टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट भारत में लॉन्च कर दी है। इसे इनोवा क्रिस्टा की पहली एनिवर्सिरी पर लॉन्च किया गया है। इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट के बारे में बता दें कि यह पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में ग्राहकों को मिलेगी। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा टुरिंग स्पोर्ट्स के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 17.79 लाख और डीजल की 18.91 लाख रु. (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट में खासतौर पर कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जिससे यह काफी अलग हो गई है।

क्रोम फिनिशिंग लग रही है शानदार
फ्रंट ग्रिल और रियर टेल गेट को ग्रॉस ब्लैक में पेंट किया गया है। बॉडीकिट और व्हील्स को क्रॉसरोवर स्टाइल दिया गया है। प्रीमियम लुक देने के लिए इसमें क्रोम फिनिशिंग भी की गई है जो काफी आकर्षक लग रही है। फ्रंट बंपर पर भी क्रोम फिनिशिंग और टेल गेट के स्पॉयलर का डिजाइन थोड़ा बदला गया है। पढ़े – टोयोटा कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘रश’ भारत में हो सकती है लॉन्च

16 इंच का व्हील साइज
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा टुरिंग स्पोर्ट्स के व्हील साइज को 17 इंच से घटाकर 16 इंच कर दिया है और अब इसमें 16 इंच के नए अलॉय व्हील लगाए गए है, ये ही व्हील टूरिंग स्पोर्ट में ब्लैक कलर में दिए गए हैं। इसका केबिन ऑल-ब्लैक थीम में है।

Toyota Innova Crysta Touring Sport

मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों आॅप्शन मौजूद
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा टुरिंग स्पोर्ट्स मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है। पढ़े – ये हैं 2017-18 में लॉन्च वाली टोयोटा की 5 कारें

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा टुरिंग स्पोर्ट्स का इंजन
पेट्रोल वर्जन में 2.7 लीटर का इंजन लगा है जो 164 bhp की पॉवर के साथ 245 Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करती है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। डीजल वेरिएंट दो ऑप्शनों में उपलब्ध है। मैन्युअल डीजल वेरिएंट में 2.4 लीटर का इंजन है जो कि 148 bhp की बेमिसाल पॉवर के साथ 343 Nm का टार्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। वहीं ऑटोमैटिक टोयोटा इनोवा क्रिस्टा टुरिंग स्पोर्ट्स में 2.8 लीटर का इंजन दिया गया है जो 172bhp की पॉवर के साथ 360Nm का टार्क भी देता है। इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। पढ़े – 2017 टोयोटा कोरोला एल्टिस – जानें क्या हैं फ़ीचर्स और स्पेसिफ़िकेशन्स

Most Popular

To Top