कार न्यूज़

हुंडई क्रेटा स्पोर्ट्स वैरिएंट का हुआ खुलासा

हुंडई क्रेटा स्पोर्ट

हुंडई क्रेटा स्पोर्ट वैरिएंट के भारत में लॉन्च होने से जुड़ी कोई खबर फिलहाल नहीं है।

हुंडई ने ब्राजील में अपनी लेटेस्ट प्रॉडक्शन कार ‘हुंडई क्रेटा स्पोर्ट’ पेश कर दी है। इस गाड़ी के फ्रंट लुक पर काफी काम किया गया है। इसके ग्रिल को दोबारा से डिजाइन किया गया है। इसके साथ ही स्किड प्लेट में ग्लॉसी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है।

शानदार लुक
कंपनी ने रियर व्यू मिरर्स को नीट ब्लैक लुक दिया गया है। इसके साथ ही अपडेटेड वर्जन में नए 17 इंच के अलॉय वील्ज भी दिए गए हैं। पिछले हिस्से में स्पॉइलर दिया गया है, जो कि इस नई क्रेटा को स्पॉर्टी फील देते हैं। रूफ रेल और शार्क फिन ऐंटीना को ग्लॉसी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। ओवरआल देखने में यह संतुलित SUV नजर आती है। फोटो गैलरी – नई हुंडई वरना की एक्टीरियर और इंटीरियर डिटेल्स्

हुंडई क्रेटा स्पोर्ट फोटो गैलरी 

नहीं हुई है पुष्टि
हुड के नीचे कंपनी ने इंजन और गियरबॉक्स को नहीं बदला है। ये रेग्युलर क्रेटा मॉडल जैसे ही रखे गए हैं। हुंडई क्रेटा स्पोर्ट ब्राजील में नवंबर से बिकनी शुरू हो सकती है। हालांकि, इस वैरियंट के भारत में लॉन्च होने से जुड़ी कोई खबर फिलहाल नहीं है। जानिए – क्या हैं खूबियां नई हुंडई क्रेटा में 

इंटीरियर
कोरियन  कार निर्माता कंपनी हुंडई की कार के भीतरी हिस्से में भी कई अपडेट किए हैं। सीट से लेकर ज्यादातर इंटीरियर काले रंग का है। हुंडई क्रेटा स्पोर्ट में 7.0 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड आॅटो से लैस है।

Most Popular

To Top