कार न्यूज़

ये हैं 2017-18 में लॉन्च वाली टोयोटा की 5 कारें

5. टोयोटा अल्पहार्ड हाइब्रिड एमपीवी

नई इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर की लॉन्च के बाद टोयोटा का इरादा अल्पहार्ड के जरिये लग्जरी एमपीवी सेग्मेंट को एक्सप्लोर करने का है। यह हाइब्रिड एमपीवी जापान, इंडोनेशिया, थाईलैंड, मलेशिया में पहले से ही मौजूद है। अल्पहार्ड का न सिर्फ बाहरी लुक बोल्ड और प्रीमियम है बल्कि अंदर से भी यह फीचर लोडेड है।

टोयोटा अल्पहार्ड हाइब्रिड में सीटें तीन पंक्तियों में विभाजित हैं और इसमें 8 लोग आराम से सफर कर सकते हैंय इसके अलावा इसमें पैनोरैमिक सनरूफ, ऑटोमेटेड स्लाइडिंग सेंटर डोर और लेदर की अपहोल्स्टरी इसके शानदार लुक में चार चांद लगाते हैं। इस प्रीमियम एमपीवी में 2.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन है जो 157bhp की ताकत और 213Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मौजूद है. इसके अलावा इसमें 4-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मौजूद है।

टोयोटा अल्पहार्ड हाइब्रिड एमपीवी

संभावित कीमत: 50 लाख रुपये-65 लाख रुपये
लॉन्च की तारीख (संभावित): साल 2017-2018
प्रतिद्वंद्वी: ह्युंडै इलैंट्रा, स्कोडा ऑक्टाविया, फॉक्सवैगन जेटा, शेवरले क्रूज़

Pages: 1 2 3 4 5

Most Popular

To Top