कार न्यूज़

ये हैं 2017-18 में लॉन्च वाली टोयोटा की 5 कारें

4. नई टोयोटा कोरोला एल्टिस फेसलिफ्ट

रूस में एक इवेंट में पेश हुई, नई टोयोटा कोरोला एल्टिस फेसलिफ्ट साल 2017 में भारतीय बाज़ार में कदम रखेगी। टोयोटा की नई ‘अंडर प्राइयोरिटी एंड नीन लुक’ डिजाइन फिलॉस्फी पर आधारित, कोरोला फेसलिफ्ट में कई कॉस्मेटिक अपग्रेड्स किये जाएंगे। कार तीन नए एक्सटीरियर शेड्स- अर्थ ब्रॉन्ज, प्लैटिनम ब्रॉन्ज और टोक्यो रेड में भी मौजूद होगी।

कार में नई सिंगल-स्लैट क्रोम ग्रिल, छोटे फॉग लैंप्स, री-डिजाइन्ड एलईडी हेडलैंप्स विथ न्यू एलईडी डीआरएल्स, 16-17 इंच एलॉय, नई एलईडी टेल लैंप्स आदि इसके एक्सटीरियर में मौजूद होंगे। इसके अलावा, इसके इंटीरियर की भी क्वॉलिटी और केबिन इंसुलेशन में कई सुधार किये गये हैं. इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग पहले से ज्यादा रिफाइंड होगी और यह बेहतर फीडबैक भी देती है।

2017 टोयोटा कोरोला एल्टिस फेसलिफ्ट

नई टोयोटा कोरोला एल्टिस फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात करें तो इसमें नई टोयोटा टच 2 सिस्टम विथ नैविगेशन, इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, अपडेटेड सॉफ्टवेयर के साथ इंटीग्रेटेड 4.2 MID डिस्प्ले, टोयोटा सेफ्टी सेंस, आदि मौजूद होंगे। हालांकि, एल्टिस फेसलिफ्ट में इंजन ऑप्शन मौजूदा मॉडल वाले ही होंगे- 1.8 लीटर, 4 सिलिंडर, 2ZR-FE पेट्रोल (138bhp & 173Nm) और 1.4 लीटर, 4 सिलिंडर D-4D डीज़ल (87bhp & 205Nm)। गियरबॉक्स ऑप्शन में भी कोई बदलाव नहीं किये गए हैं- 6 स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल 7-स्पीड टिपट्रॉनिक सीवीटी (केवल पेट्रोल वेरियंट में)

संभावित कीमत: 13.50 लाख रुपये-18 लाख रुपये
लॉन्च की तारीख (संभावित): साल 2017
प्रतिद्वंद्वी: ह्युंडै इलैंट्रा, स्कोडा ऑक्टाविया, फॉक्सवैगन जेटा, शेवरले क्रूज़

Pages: 1 2 3 4 5

Most Popular

To Top