कार न्यूज़

नेक्स्ट-जेनेरेशन टोयोटा कोरोला में लगा हो सकता है बीएमडब्ल्यू मोटर

2017 Toyota Corolla India

साल 2011 में टोयोटा और बीएमडब्ल्यू के बीच इको-फ्रंडली इंजन बनाने को लेकर करार हुआ था।

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि नेक्स्ट-जेनेरेशन टोयोटा कोरोला में बीएमडब्ल्यू का मोटर लगा हो सकता है। साल 2011 में टोयोटा और बीएमडब्ल्यू के बीच इको-फ्रंडली इंजन बनाने को लेकर करार हुआ था। इस डील के तहत बीएमडब्ल्यू ने टोयोटा के लिए एक 1.6-लीटर और एक 2.0-लीटर डीज़ल मोटर तैयार किया है। इसी इंजन का इस्तेमाल टोयोटा वर्सो और टोयोटा एवेंसिस में किया जाएगा।

हालांकि, इस खबर कि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि नई टोयोटा कोरोला में भी इन दोनों इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। टोयोटा कोरोला का 12वां जेनेरेशन 2018 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस कार को टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (TNGA) पर तैयार किया जाएगा।

दूसरी तरफ, टोयोटा और बीएमडब्ल्यू ने साथ मिलकर स्पोर्ट्स कार के निर्माण के लिए भी हाथ मिलाया है। इस स्पोर्ट्स कार को साल 2018 के शुरुआती महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्पोर्ट्स कार पर भी सबकी नज़र बनी हुई है।

Most Popular

To Top