कार न्यूज़

ये हैं 2017-18 में लॉन्च वाली टोयोटा की 5 कारें

2. टोयोटा वियोस

टोयोटा वियोस कंपनी की भारत में पहली मिड-साइज सेडान होगी। कुछ दक्षिण-पूर्वी एशियाई बाज़ार में इसकी बिक्री शुरू भी हो चुकी है। टेस्टिंग के दौरान इसे कई बार देखा गया है। यह कॉम्पैक्ट सेडान 2 पावर मिल- 1.5 लीटर VVT-i पेट्रोल और 1.4 लीटर D4-D डीज़ल और दो ट्रांसमिशन ऑप्शन- 5 स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक मौजूद हैं। इसकी गैसोलाइन यूनिट 6, 000rpm पर 107.5bhp की ताकत और 4, 200rpm पर 141Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

टोयोटा वियोस की डायमेंशंस की बात करें तो इसकी लंबाई 4,410mm, चौड़ाई 1,700mm और ऊंचाई 1,475mm है। इसकी व्हीलबेस 2,550mm की है। इटियोस की तरह वियोस का भी 1,075kg का कर्ब वेट होगा। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) होंगे। यह कार अपनी डिजाइन और स्टाइलिंग कैमरी और कोरोला से शेयर करेगी।

टोयोटा वियोस

संभावित कीमत: 7.5 लाख रुपये-10 लाख रुपये
लॉन्च की तारीख (संभावित): साल 2017
प्रतिद्वंद्वी: मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी और ह्युंडै वर्ना

Pages: 1 2 3 4 5

Most Popular

To Top