Maruti Futuro Details
कार न्यूज़

मारुति सुजुकी की नई Cars/SUVs की सिलसिलेवार लॉन्चिंग की पूरी जानकारी देखें यहां

नई एसयूवी कारों के साथ साथ मौजूदा मॉडल्स के अपडेटेड वर्जन भी लॉन्च करेगी मारुति

नई बलेनो और अर्टिगा के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने के बाद अब मारुति नई रेंज की एसयूवी कारों और अपनी मौजूदा कारों के अपडेटेड मॉडल्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हमनें यहां कंपनी की ओर से 2022 से लेकर 2023 तक लॉन्च की जाने वाली इन्हीं नई कारों की एक लिस्ट तैयार की है जिसपर आप भी डालिए एक नजर:

1.मारुति XL6 FACELIFT

Maruti XL7

21 अप्रैल के दिन मारुति अपनी क्रॉसओवर एमपीवी XL6 के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करेगी। इस नए मॉडल में कॉस्मैटिक डिजाइन चेंज के साथ अपडेटेड इंटीरियर और नया इंजन ऑप्शन दिया जाएगा। इस नई एमपीवी कार में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन,360 डिग्री कैमरा, 40 से ज्यादा फीचर्स वाली Suzuki Connect कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।  

 2022 मारुति एक्सएल6 फेसलिफ्ट मॉडल में नई अर्टिगा वाला नया 1.5 लीटर,4 सिलेंडर K15C ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 103 बीएचपी की पावर और 136.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। 

2. मारुति BALENO CNG

2022 Maruti Baleno

मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो के फेसलिफ्ट मॉडल को नए फीचर्स और अपडेटेड इंटीरियर के साथ लॉन्च किया है। अब इस हैचबैक में फेक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया जाएगा। इसमें 1.2 लीटर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट दिया जाएगा और रेगुलर मॉडल के मुकाबले इसके पावर और टॉर्क ​आउटपुट में मामूली गिरावट आएगी। नई बलेनो सीएनजी की फ्यूल एफिशिएंसी 25 किलोमीटर प्रति किलोग्राम हो सकती है। ये ऑप्शन इस कार के कई वेरिएंट्स में दिया जा सकता है। 

3. 2022 मारुति S-PRESSO/ IGNIS

Maruti S-Presso CNG

रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति अपनी इग्निस और एस-प्रेसो में ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन देकर उन्हें अपडेट दे सकती है। ये पावरट्रेन कंपनी ने अपनी सिलेरियो,स्विफ्ट,वैगन आर,बलेनो और डिजायर में भी दिए हैं। इस इंजन के साथ आइडल स्टार्ट/स्टॉप का फीचर भी दिया गया है। जहां इग्निस में कंपनी 1.2 लीटर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन देगी तो वहीं एस प्रेसो में 1.0 लीटर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 67 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। 

4.नई मारुति  BREZZA

2022 Maruti Brezza Styling Changes

मई या जून 2022 तक मारुति नई ब्रेजा एसयूवी को लॉन्च करेगी। नए मॉडल का डिजाइन एवं इंटीरियर बिल्कुल बदला हुआ नजर आएगा और इसमें कई नए फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इस सब 4 मीटर एसयूवी कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। 

ब्रेजा 2022 में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ बड़ा फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,नेविगेशन और वॉइस असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा नई ब्रेजा में फैक्ट्री फिटेड सनरूफ,360 डिग्री कैमरा, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे। साथ ही नई ब्रेजा में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट भी दिया जाएगा। 

5.नई मारुति ALTO

Maruti Alto

मारुति सुुजुकी अपनी ऑल्टो हैचबैक के नए मॉडल की टेस्टिंग कर रही है जो अपने मौजूदा मॉडल से काफी अलग नजर आई है। ये कंपनी के नए HEARTECT लाइटवेट प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है जिसपर वैगन आर और सेलेरियो जैसे मॉडल्स भी तैयार हो चुके हैं। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई ऑल्टो ज्यादा चौड़ी,ज्यादा उंची और लंबी साबित होगी। 

इसके अलावा नई ऑल्टो 2022 में स्मार्टफोन कनेक्टविटी के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,सेमी डिजिटल इंस्टरुमेंट कंसोल,ऑटोमैटिक एसी,मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील,इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स नजर आ सकते हैं।  कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो नई मारुति ऑल्टो में 1.0 लीटर K10C पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 66 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। इसके अलावा इसमें मौजूदा मॉडल वाले 796 सीसी 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन की भी चॉइस दी जा सकती है जो 47 बीएचपी की पावर और 69 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। नई ऑल्टो में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी की पेशकश भी की जा सकती है। 

6. नई मारुति YFG MID-SIZED SUV

Maruti 7-Seater SUV India

इस साल के आखिर तक मारुति की ओर से नई मिड साइज एसयूवी कार लॉन्च की जाएगी।  YFG कोडनेम वाली इस कार को टोयोटा के DNGA (Daihatsu New Generation Architecture) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। ये नई कार टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट में तैयार की जाएगी। मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा,किआ सेल्टोस,फोक्सवैगन टाइगन,एमजी एस्टर और स्कोडा कुशाक से होगा। 

रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार में टोयोटा का ‘स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड’सिस्टम दिया जाएगा। इस पावरट्रेन के तहत एक पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो छोटे साइज की बैट्री से जुड़ा होगा। इस पावरट्रेन के रहते लिमिटेड दूरी तक के लिए प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर ड्राइव की जा सकेगी। 

7.मारुति JIMNY

Maruti Jimny 5-door rendered

भारत में 2023 तक मारुति जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस कार का लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन तैयार कर रही है जिसका डेब्यू 2023 की शुरूआत तक हो सकता है। भारत में कंपनी 5 डोर जिम्नी को लॉन्च करेगी। ये  3850 मिलीमीटर लंबी, 1645 मिलीमीटर चौड़ी और 1730 मिलीमीटर उंची कार होगी जिसका व्हीलबेस 2550 मिलीमीटर होगा। इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध 3 डोर जिम्नी के मुकाबले ये 300 मिलीमीटर लंबी होगी। नई मारुति जिम्नी 5 डोर में कंपनी 102 बीएचपी की पावर जनरेट करने वाला नया 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन दे सकती है जिसमें स्मार्ट हाइब्रिड का फीचर भी मिलेगा। इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी जाएगी। 

8.मारुति YTB COUPE SUV

Maruti Electric SUV

इंडियन मार्केट के लिए मारुति एक कूपे स्टाइल्ड एसयूवी भी तैयार कर रही है जिसे YTB कोडनेम दिया गया है। ये 2020 ऑटो एक्सपो में मारुति द्वारा शोकेस किए गए Futuro-e Concept का प्रोडक्शन वर्जन हो सकता है। ये कार 2023 तक इंडिया में लॉन्च की जा सकती है। कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप में इसे ब्रेजा एसयूवी से उपर पोजिशन किया जाएगा और ये एक सब 4 मीटर एसयूवी होगी। नई मारुति सुजुकी YTB को बलेनो सियाज और अर्टिगा वाले हार्टेएक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। ब्रेजा से उपर पोजिशन की जाने वाली YTB Coupe SUV के टॉप वेरिएंट्स का मुकाबला हुंडई वेन्यू,किआ सोनेट,​महिंद्रा एक्सयूवी300 और टाटा नेक्सन से रहेगा। इसमें कंपनी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5 लीटर K15C ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन दे सकती है। इससे ये कार ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट भी साबित होगी। 

मारुति सुजुकी की नई Cars/SUVs की सिलसिलेवार लॉन्चिंग की पूरी जानकारी देखें यहां
To Top