2022 Maruti Ertiga Mileage
कार न्यूज़

मारुति Ertiga 2022 Model हुआ लॉन्च: कीमत 8.35 लाख रुपये से शुरू

नया इंजन, नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, नए इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे मिले कई अपडेट्स

मारुति ने अपनी अर्टिगा एमपीवी के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इसके बाद कंपनी जल्द ही अपनी एक्सएल6 एमपीवी को भी लॉन्च करेगी। नई मारुति अर्टिगा एमपीवी के अपडेटेड मॉडल की शुरूआती प्राइस 8.35 लाख रुपये रखी गई है। मारुति ने अर्टिगा 2022 का सब्सक्रिप्शन प्लान भी जारी किया है जिसमें पेट्रोल मॉडल की मंथली सब्सिक्रप्शन प्राइस 18,600 रुपये और सीएनजी मॉडल की मंथली सब्सिक्रप्शन प्राइस 22,400 रुपये रखी गई है। 

2022 Maruti Ertiga Interior

नई मारुति अर्टिगा 2022 मॉडल की वेरिएंट वाइज प्राइसिंग इस प्रकार से है:

मैनुअल वेरिएंटऑटोमैटिक वेरिएंटसीएनजी वेरिएंट
वेरिएंटप्राइसवेरिएंटप्राइसवेरिएंटप्राइस
Lxi8 35 000रुपये
Vxi9 49 000रुपयेVxi AT10 99 000 रुपयेVxi10 44 000रुपये
Zxi10 59 000रुपयेZxi AT12 09 000रुपयेZxi11 54 000रुपये
Zxi+11 29 000रुपयेZxi+ AT12 79 000 रुपये
Tour M9 46 000रुपयेTour M10 41 000 रुपये

नई मारुति अर्टिगा 2022 पेट्रोल मैनुअल मॉडल की प्राइस 8.35 लाख रुपये रखी गई है। वहीं इसके VXI मैनुअल मॉडल की प्राइस 9.49 लाख रुपये और ऑटोमैटिक की 10.99 लाख रुपये रखी गई है। ZXI Ertiga 2022 के मैनुअल मॉडल की प्राइस 10.59 लाख रुपये और ऑटोमैटिक की 12.09 लाख रुपये रखी गई है। दूसरी तरफ ZXI+ MT Ertiga 2022 की प्राइस 11.29 लाख रुपये तो वहीं ऑटोमैटिक की 12.79 लाख रुपये रखी गई है। 

मारुति अर्टिगा 2022 के सीएनजी वेरिएंट्स की प्राइस की बात करें तो इसके CNG Ertiga 2022 VXIमैनुअल मॉडल की कीमत 10.44 लाख रुपये जबकि ZXI CNG Ertiga MT की कीमत 11.54 लाख रुपये रखी गई है। इस कार के Tour M Ertiga पेट्रोल मॉडल की कीमत 9.46 लाख रुपये और सीएनजी मॉडल की प्राइस 10.41 लाख रुपये रखी गई है। 

क्या कुछ मिले अपडेट्स 

2022 Maruti Ertiga Paddle Shifters

नई मारुति अर्टिगा में अब दो नए कलर ऑप्शंस  Splendid Silver और Dignity Brown की चॉइस दे दी गई है। ये कार कुल 6 कलर के ऑप्शंस में उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा नई अर्टिगा में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ साथ नया इंजन और गियरबॉक्स भी दिया गया है। इस एमपीवी में 1.5 लीटर,4 सिलेंडर K15C ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसके साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप का फीचर भी दिया गया है। इस इंजन का पावर आउटपुट 103 बीएचपी और 136 एनएम है। पुराने पेट्रोल इंजन के मुकाबले ये नया इंजन 2 बीएचपी की ज्यादा पावर और 1.2 एनएम का ज्यादा टॉर्क आउटपुट देगा। इस पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी ने नए 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी है जिसके साथ पैडल शिफ्टर का फीचर दिया गया है। कंपनी ने अर्टिगा 2022 के मैनुअल वर्जन का माइलेज फिगर 20.51 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक वर्जन का माइलेज फिगर 20.30 किलोमीटर प्रति लीटर बताया है। नई अर्टिगा फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का भी ऑप्शन रखा गया है। ये सीएनजी मोड पर 87 बीएचपी की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी जबकि पेट्रोल मोड पर 100 बीएचपी की पावर और 136 एनएम का टॉर्क आउटपुट देगी। इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और अर्टिगा का ये सीएनजी मॉडल कंपनी के अनुसार 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज रिटर्न देगा। 

फीचर्स की बात करें तो नई अर्टिगा में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें  Suzuki Connect कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के तहत 40 फीचर्स और वॉइस असिस्टेंस भी मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें 4 एयरबैग्स,इलेक्ट्रॉनिक स्टे​बिलिटी प्रोग्राम,एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट,क्ररुज कंट्रोल,पार्किंग कैमरा, आइसोफिक्स माउंट्स, हिल होल्ड असिस्ट और ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

मारुति Ertiga 2022 Model हुआ लॉन्च: कीमत 8.35 लाख रुपये से शुरू
To Top