मारुति Baleno 2022 Launch Launch
कार न्यूज़

भारत में मारुति Baleno 2022 लॉन्च: 6.35 लाख रुपये रखी गई शुरूआती कीमत

13999 रुपये में इस कार को मंथली सब्सक्राइब भी कराया जा सकेगा। 

मारुति ने भारत में बलेनो हैचबैक के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च कर दिया है। 2015 के बाद इस पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक को अब जाकर एक बड़ा अपडेट मिला है। नई मारुति बलेनो को 4 वेरिएंट्स 4 ट्रिम लेवल्स – Sigma, Delta, Zeta और Alpha में पेश किया गया है और ये कुल 11 वेरिएंट्स में उपलब्ध रहेगी। नई मारुति बलेनो की कीमत 6.35 लाख रुपये से लेकर 9.49 लाख रुपये के बीच रखी गई है। नई मारुति बलेनो में 6 कलर: Nexa Blue, Pearl Arctic White, Opulent Red, Grandeur Grey, Luxe Beige, और Splendid Silver के ऑप्शंस रखे गए हैं।ब्लू और व्हाइट को छोड़कर बाकी 4 कलर्स एकदम नए हैं। 

मारुति Baleno Facelift बुकिंग और सब्सिक्रप्शन 

खास बात ये भी है कि 13999 रुपये में इस कार को मंथली सब्सक्राइब भी कराया जा सकेगा। वहीं 11000 रुपये के टोकन अमाउंट पर नेक्सा डीलरशिप्स के जरिए इसे बुक कराया जा सकता है। 

मारुति BALENO 2022 एक्सटीरियर डिजाइन

मारुति Baleno 2022 price

मारुति ने कहा है कि उन्होनें बलेनो को नेक्सट जनरेशन लेवल पर डिजाइन किया गया है जिसकी थीम NEXPRESSION, Nextech, Nexperience के नए मंत्र पर रखी गई है। नई बलेनो में एंगुलर हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ चौड़ी ग्रिल और बेस पार्ट में ब्रश्ड सिल्वर स्ट्रिप का इस्तेमाल किया गया है जो नए रैपअराउंड हेडलैंप्स तक जा रही है। इसके हेडलैंप्स काफी चौड़े रखे गए हैं जिनमें 3 एलिमेंट एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप सिग्नेचर का इस्तेमाल भी किया गया है। इस कार के बेस वेरिएंट में  हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए गए हैं जबकि टॉप वेरिएंट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स का फीचर दिया हैं। इसके बोनट के डिजाइन को फ्लैट रखा गया है और फ्रंट बंपर को बड़ी फॉगलैंप हा​उसिंग देकर अपडेट किया गया है। इसका साइड प्रोफाइल मौजूद मॉडल जैसा ही नजर आ रहा है मगर विंडोलाइन के नीचे दी गई क्रोम स्ट्रिप रियर क्वार्टर ग्लास तक जा रही है और यहां नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस कार के बैक पोर्शन में टेलगेट तक जा रही सी शेप्ड एलईडी टेललाइट्स दी गई है और इसमें नए डिजाइन का फ्रंट बंपर भी नजर आ रहा है। नई बलेनो 3990mm लंबी, 1745mm चौड़ी और 1500mm उंची कार है। इसका व्हीलबेस साइज 2520 मिलीमीटर है और इसमें 318 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। 

मारुति BALENO 2022 वेरिएंट्स और फीचर्स

इस बेस वेरिएंट Baleno Sigma में हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, स्टील व्हील्स, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट और रियर पावर विंडो, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस और स्पीड वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Baleno Delta में सिग्मा वाले फीचर्स के साथ साथ व्हील कवर्स, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ विंग मिरर, ब्लूटूथ के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे ​फीचर्स दिए जाएंगे। इसके एएमटी वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल स्टार्ट असिस्ट का फीचर भी दिया गया है। 

Baleno Zeta में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, अलॉय व्हील्स, एक रियर वॉशर और वाइपर, चार एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा, कीलेस एंट्री एंड गो, टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, एक कलर एमआईडी, स्मार्टप्ले प्रो कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रियर एसी वेंट और 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

वहीं इसके टॉप वेरिएंट Baleno Alpha में एलईडी फॉग लाइट, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, पावर फोल्डिंग विंग मिरर, 9.0-इंच ‘स्मार्टप्ले प्रो+’ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 360-डिग्री  कैमरा , नेक्सट जनरेशन सुजुकी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर दिया गया है जिसमें रिमोट व्हीकल एसेस,व्हीकल ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैंं ।

यह भी पढ़ें: मारुति Baleno Facelift में दिए जाने वाले Heads-Up Display के फीचर के बारे में जानिए यहां 

मारुति  BALENO 2022 इंजन और गियरबॉक्स

अब मारुति बलेनो केवल एक ही तरह के नॉन हाइब्रिड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध रहेगी। इसमें 1.2-litre DualJet VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है जो variable valve timing और integrated starter generator (ISG) फीचर से लैस है।  इससे फ्यूल की बचत होगी और इंजन ऑटोमैटिकली शुरू/बंद होगा।ये इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।  इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रखा गया है और इसके साथ 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शनल दिया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि नई बलेनो में इस बार अपडेटेड संस्पेंशन सेटअप,नया हायड्रॉलिक क्लच सिस्टम और बेहतर नॉइस,हार्शनेस और वाइब्रेन लेवल पर काम किया गया है। 

मारुति Baleno 2022 features

मारुति  BALENO 2022 माइलेज

एआरएआई के अनुसार बलेनो के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज रिटर्न देंगे जबकि पेट्रोल एएमटी वेरिएंट्स 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज डिलीवर करेंगे। माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी नहीं होने से इसके मैनुअल वर्जन के माइलेज में 1.52 किलोमीटर प्रति लीटर की गिरावट जरूर देखने को मिलेगी। दूसरी तरफ बलेनो के मौजूदा सीवीटी मॉडल के मुकाबले नई बलेनो का पेट्रोल एएमटी वेरिएंट 3 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा माइलेज डिलीवर करेगा।

भारत में मारुति Baleno 2022 लॉन्च: 6.35 लाख रुपये रखी गई शुरूआती कीमत
To Top