कार न्यूज़

अगले दो सालों में भारत में लॉन्च होंगी ये आठ 7-सीटर कारें

5. न्यू रेनो डस्टर

New Renault Duster 2017

न्यू जेनरेशन रेनो डस्टर देश में बहुप्रतिक्षित 7-सीटर कारों में से एक है. 2017 डस्टर में कुछ महत्वपूर्ण कॉस्मैटिक और फीचर अपग्रेड किए हैं. इसकी सीटिंग लेआउट- 5-सीटर और 7-सीटर को भी सुधारा गया है. C-सेग्मेंट वेहिकल की तरह 2017 रेनो डस्टर में सात सीटों वाली व्यवस्था है जिसमें दो एडिश्नल रियर सीटें मौजूद हैं. कॉम्पैक्ट एसयूवी का यह नया मॉडल रेनो-निसान गठजोड़ के CMF प्लेटफॉर्म पर आधारित है.

इसमें बड़े स्किड प्लेट्स, गढ़ा हुआ बोनेट, ब्लैक डायमंड फिनिश के साथ एलॉय और कई डिजाइन एलिमेंट्स मौजूद हैं. रेनो डस्टर की इंटीरियर की बात करें तो यात्रियों के आराम के मद्देनजर इसमें काफी जगह मौजूद है. अपने पूर्वज की तुलना में यह ज्यादा व्यवहारिक है. भारत में 2017 रेनो डस्टर संभवत: 1.5 लीटर K9K डीज़ल और 1.6 लीटर K4M पेट्रोल इंजन ऑप्शन में मिल सकती है. ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑप्शनल एएमटी मौजूद है.

संभावित लॉन्च 2017
संभावित प्राइस रेंज  9 लाख रुपये-14 लाख रुपये
इंजन ऑप्शन 1.5 लीटर K9K और 1.6 लीटर K4M पेट्रोल

6. स्कोडा कोडिएक

2017 Skoda Kodiaq SUV

VisionS कॉन्सेप्ट के तौर पर 2016 जेनेवा मोटर शो में पेश हुई स्कोडा कोडिएक सात सीटों वाली ग्लोबल एसयूवी होगी जो MQB प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इस कार में 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन है जिसकी क्षमता 123bhp या 148bhp ताकत पैदा करने की है. यह 2.0 लीटर TSI पेट्रोल और 2.0 लीटर TDS डीजल मिल में मौजूद है.

स्कोडा कोडिएक की डिजाइन की बात करें तो इस कार में एलईडी हेडलैंप्स विथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, फ्लश माउंटेड डोर हैंडल्स, ब्लैक प्लास्टिक बंपर, टेलगेट स्पॉइलर और ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम मौजूद है. जहां तक इसके फीचर्स का सवाल है, कोडिएक में कई कंफर्ट और सेफ्टी एलिमेंट्स मौजूद हैं जिनमें डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, प्रीमियम लेदर अपहोलस्टरी, रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम शामिल है.

संभावित लॉन्च 2017 के अंत में
संभावित प्राइस रेंज  28 लाख रुपये-35 लाख रुपये
इंजन ऑप्शन 1.4 लीटर TSI पेट्रोल और 2.0 लीटर TDI डीज़ल

Pages: 1 2 3 4

Most Popular

To Top