टीवीएस

बिक्री के लिए उपलब्ध हुई TVS अपाचे RTR मेट रेड सीरिज

TVS Apache Matte Red Series

TVS अपाचे RTR 160 matte लाल सिंगल डिस्क वैरिएंट की कीमत 77,865 रुपये है और रियर डिस्क की कीमत 80,194 हजार रुपये है।

युवाओ में बाइक का क्रेज है, किन्तु ये क्रेज “धूम” फिल्म के बाद से ज्यादा परवान चढ़ा है। स्पोर्ट्स बाइक्स कैरी करना यानी अपनी पर्सनैलिटी का अच्छा प्रभाव छोड़ना।आजकल हर किसी को ऐसी बाइक चाहिए जिस पर बैठकर वह लोगों में अपना इंप्रेशन छोड़ सकें। उनके इसी शौक को देखते हुए टीवीएस मोटर कंपनी ने RTR Matte लाल सीरिज की बाइक को बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया है।

आपको बता दें कि यह अपाचे की हाइली पॉपुलर बाइक्स में से एक है। RTR Matte रेड सीरिज की बाइक को खरीदने के लिए आपको 1000 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे स्टेंडर्ड मॉडल की अपेक्षा। TVS अपाचे RTR 160 matte लाल सिंगल डिस्क वैरिएंट की कीमत 77,865 रुपये है और रियर डिस्क की कीमत 80,194 हजार रुपये है। पढ़े – TVS भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में

वहीं TVS अपाचे RTR 180 matte रेड सीरिज को कंपनी 81,833 रुपये में आॅफर कर रही हैं । हांलाकि मेट रेड में आरटीआर की इस बाइक का लुक किसी मंहगी बाइक से कम नहीं है। यह रंग इस पर काफी फब रहा है और इसे इसके सेगमेंट की बाइक्स की अपेक्षा और भी शानदार बना रहा है। जानें – TVS Akula 310 से जुड़ी 6 ख़ास बातें

इंजन की बात करें तो इंजन मं कुछ बदला नहीं गया है। TVS अपाचे RTR 160 matte रेड में 159.7cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 15.2bhp की पावर के साथ 13.1Nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं TVS अपाचे RTR 180 matte रेड को कंपनी ने 177.4cc सिंगल सिलेंडर मोटर के साथ दिया है जो कि 17.03bhp के साथ 15.5Nm का टार्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन आॅप्शन की बात की जाए तो अपाचे टिवन्स में कंपनी ने 5 स्पीड गेयरबॉक्स यूनिट का आॅप्शन दिया है।

Most Popular

To Top