टीवीएस

TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा

2017 TVS Jupiter Jade Green

TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी सिर्फ टेस्टिंग स्टेज में ही है और इसको बाजार में आने में वक्त लग सकता है.

टीवीएस मोटर कंपनी के बारे में कई दिनों से सुनने में आ रहा है कि वह अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। लेकिन अब रिपोर्ट आई है कि टीवीएस इसे 2018 के पहले कुछ महीनों में लॉन्च कर देगी। इस खबर की पुष्टि कार एंड बाइक के माध्यम से टीवीएस के सीनियर अधिकारी ने की है। इंडियन आॅटोमोटिव मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM) एन्यूअल कॉन्कलेव में टीवीएस के प्रेजीडेंट और सीईओ KN राधाकृष्णन ने कहा कि कंपनी अपने नए TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है और वह इसे 6 से 9 महीने के अंदर ही लॉन्च कर देगी।

कंपनी अपने इस स्कूटर के सुपर लॉन्च के लिए काफी उत्साहित है। राधाकृष्णन ने कहा कि TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाने से पहले हमने एक मजबूत R&D डिपार्टमेंट बनाया और फिर कई दिनों तक इसके बारे में रिसर्च की। हम अपना नया प्रोडक्ट 6 से 9 महीने के भीतर ही लॉन्च करेंगे। हम इसके बारे में ज्यादा जानकारी लॉन्चिंग डेट के समय ही दे पाएंगे। लेकिन हमे इतनी उम्मीद है कि लोगों को यह स्कूटर पसंद आएगा। जानें – TVS Akula 310 से जुड़ी 6 ख़ास बातें

TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पाई तस्वीरें 

रिपोर्ट की मानें तो यह एक फुल साइज स्कूटर होगा और कंपनी की माने तो नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जुपिटर के नाम से होगा यानी कह सकते हैं कि यह जुपिटर के प्लेटफार्म पर ही तैयार किया जायेगा और उसमें ज्यादातर पार्ट्स जुपिटर वाले ही होंगे। टीवीएस के इस स्कूटर का मुकाबला महिंद्रा के गेस्टो 125 से होगा। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानने का मौका आॅटो एक्सपो 2018 में लग सकता है, क्योंकि आॅटो एक्सपो फरवरी में होने वाला है। देखें – नई TVS अपाचे RTR 160 की तस्वीरें और डिटेल्स 

आपको बता दें कि अभी हाल ही में TVS ने अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर जुपिटर का नया क्लासिक एडिशन भारत में पेश किया। दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 55,266 रुपए रखी है। जल्द ही इसे पूरे भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा। जानें – हीरो एक्सट्रीम 200S से जुड़ी सभी जरुरी डिटेल्स 

पुराने जुपिटर के मुकाबले यह काफी अलग नजर आता है और इसमें करीब 11 नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है। जिसमें स्टाइलिश विंडशील्ड, डिस्क ब्रेक, क्लासिक डायल आर्ट, स्मार्ट USB चार्जर, फुल फ्रेम शीशे, सिल्वर ओक पैनल्स, ड्यूल टोन सीट्स जैसे कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है।

Source

Most Popular

To Top