टीवीएस

टीवीएस अपाचे RTR 310 की लॉन्च डिटेल्स का हुआ खुलासा

TVS Apache RTR 300

टीवीएस अपाचे RTR 310 की अनुमानित कीमत 1.6 से 1.7 लाख रुपए है।

काफी इंतजार के बाद फाइनली टीवीएस मोटर कंपनी ने नया मॉडल टीवीएस अपाचे RTR 310 की इस साल जुलाई में लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी में इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। यह बाइक उन लोगों को खास पसंद आएगी जिन्हें स्पोर्ट बाइक पसंद है। टीवीएस के इस मॉडल को ऑटो एक्सपो 2016 में पेश किया गया था।

टीवीएस अपाचे RTR 310 और जल्द ही लॉन्च होने वाली बीएमडब्लू G-310 आर में एक ही इंजन इस्तेमाल किया गया है। जिसे बीएमडब्लू मोटार्र और टीवीएस ने मिलकर तैयार किया है। टीवीएस पहली ऑटोमोबाइल कंपनी है जो 310 सीसी इंजन वाली नई बाइक डोमेस्टिक मार्केट में उपलब्ध कराएगी। पढ़े – टीवीएस ने लॉन्च किया 2017 अपाचे RTR 200 4V मॉडल

टीवीएस अपाचे RTR 310

ये हैं खासियतें

– अपाचे RTR 310 की अनुमानित कीमत 1.6 से 1.7 लाख रुपए है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उम्मीद की जा रही है कि इस मॉडल में कॉम्पैक्ट फ्रेम, स्प्लिट सीट, क्लिप ऑन हैंडलबार, हाई परफॉर्मेंस टायर, पेटल डिस्क, ड्यूल चैनल के साथ एंटी लॉक बे्रकिंग सिस्टम जैसी खूबियां होंगी।

– 313 सीसी वाली इस बाइक में सिंगल सिलिंडर वाला इंजन लगाया गया है। जिसकी ताकत 34 बीएचपी और टॉर्क 28 एनएम है। इसके अलावा चर्चा है कि टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 की इंजन की ट्यून में भी बदलाव देखने को मिलेगा। पढ़े – 2017 टीवीएस जुपिटर BSIV – कीमत और डिटेल्स 

TVS Apache RTR 300 front

– चुनौती की बात करें तो टीवीएस अपाचे RTR 310 की सीधी टक्कर केटीएम RC 390 और कावासाकी निंजा 300 और जल्द ही लॉन्च होने वाली बेनेल्ली 302 आर से होगी।

– खास बात है कि कंपनी इस मॉडल को अफोर्डेबल स्पोर्ट बाइक में शामिल करना चाहती है। इसलिए कंपनी टीवीएस अपाचे RTR 310 को लेकर खास मार्केटिंग स्टे्रटजी बना रही है।

Most Popular

To Top