ऑटो इंडस्ट्री

फर्स्ट जनरेशन मारूति डिजायर टूर मॉडल होगा रिप्लेस

Maruti Suzuki Dzire Tour

फर्स्ट जनरेशन मारूति डिजायर टूर को डिजायर के ही सेकंड जनरेशन मॉडल से रिप्लेस किया जाएगा।

जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी मारूति ने अपने फर्स्ट जनरेशन मॉडल डिजायर टूर को बदलने का फैसला लिया है। जिसे जल्द ही मारूति के ही सेकंड जनरेशन डिजायर से रिप्लेस किया जाएगा। मारूति का लक्ष्य खरीदारों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के साथ कंफर्ट फील कराना है। मारूति ने अपने नए मॉडल की तैयारी पूर कर ली है।

जल्द ही कंपनी इस नए मॉडल की लॉन्च की आधिकारिक घोषणा करेगी। जानते हैं इसके फ़ीचर्स के बारे में…

न्यू डिजायर की खूबियां

सेकंड जनरेशन मारूति डिजायर की बड़ी खासियत है कि यह पैरों के लिए कंफर्टेबल है। अक्सर अधिक हाइट वालों को बैठने में काफी परेशानी होती है, कंपनी ने इस दिक्कत दूर करने की कोशिश की है। इसके अलावा लॉन्गर व्हीलबेस के साथ कंफर्ट लेवल को कंपनी ने बेहतर किया है। पढ़े – 2017 मारुति सुजुकी डिजायर – लॉन्च डिटेल्स और तस्वीरें 

पुराने मॉडल से बेहतर फीचर देने का वादा

मारूति के नए मॉडल की तुलना फस्र्ट जनरेशन मॉडल डिजायर टूर से करें तो कई फीचर को अपगे्रड करने के साथ नई खूबियों को जोड़ा गया है। जैसे लोवर बूट कैपेसिटी में बदलाव किया गया है। इसके अलावा नए मॉडल के हार्डवेयर में भी बदलाव किया गया है।

ऐसा है इंजन

फर्स्ट जनरेशन मॉडल डिजायर टूर मॉडल में अभी 1.3 लीटर डीडीआईएस डीजल इंजन मौजूद है जिसकी ताकत 75 बीएचपी है। वहीं नई सेकंड जनरेशन मारूति डिजायर की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर के-सीरिज पेट्रोल इंजन दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नई सेकंड जनरेशन डिजायर सीएनजी किट के साथ मिलेगी। हालांकि इसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। फोटो गैलरी – ये होंगी मारुति सुजुकी की आने वाली सभी कारें

चुनौती

सेकंड जनरेशन डिजायर को ऑटोमोबाइल मार्केट में सीधी चुनौती लॉन्च होने वाले हुंडई के मॉडल से मिलेगी।

Most Popular

To Top