कार न्यूज़

टोयोटा वायोस 2018 मध्य तक होगी भारत में लॉन्च , जानें कार की खास जानकारी

2018 Toyota Vios 1

टोयोटा वायोस 2018 के मध्य तक भारतीय बाज़ार में लॉन्च होगी और इसका सीधा मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज़ और ह्युंडई वरना से होगा

जापान की मशहूर कंपनी टोयोटा बहुत जल्द भारत में एक नई कार को लॉन्च करने जा रही है. टोयोटा वायोस को अगले साल यानि 2018 के मध्य तक भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया जाएगा. उम्मीद है कि 2018 के त्योहारी सीज़न के आसपास टोयोटा वायोस भारतीय बाज़ार में कदम रखेगी. टोयोटा वायोस का सीधा मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज़ और ह्युंडई वरना से होगा.

टोयोटा वायोस के लिए भारत में ये लड़ाई इतनी आसान नहीं होगी. क्योंकि सिटी, सियाज़ और वरना जैसी कारें पहले ही बाज़ार में जबरदस्त पकड़ बना चुकी हैं. टोयोटा फॉर्च्यूनर और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भारत में अच्छा कारोबार कर रही हैं. टोयोटा फॉर्च्यूनर के हर महीने करीब 6,000 यूनिट और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के 2,000 यूनिट बिक रहे हैं. और पढ़ें – नई टोयोटा रश 7 सीटर SUV आधिकारिक तौर पर पेश हुई

टोयोटा वायोस 2018 फोटो गैलरी

टोयोटा वायोस थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया और फिलिपिंस में पहले ही लॉन्च की जा चुकी है. लेकिन, भारतीय बाज़ार को ये कार कितनी पसंद आएगी ये देखने वाली बात होगी. पहली नज़र में ये कार काफी इंप्रेस करती है. कार में मॉडर्न फ्रंट ग्रिल और हेडलैंप लगाया गया है जो इसे नया लुक दे रहे हैं. टोयोटा वायोस की लंबाई 4,420mm है. कार का इंटीरियर भी काफी अच्छा है. इस हिस्से में कर्व्ड डैशबोर्ड, इंटिग्रेटेड डोरपैड, डीप डिश इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है. कार में कंफर्ट का भी खास ख्याल रखा गया है. और पढ़ें – न्यू टोयोटा फॉर्च्यूनर TRD स्पोर्टिवो एडिशन भारत में लॉन्च

टोयोटा वायोस में 108 हॉर्सपावर, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा जिसका परफॉर्मेंस जबरदस्त है. इसके अलावा ये कार 1.4-लीटर, 88 हॉर्सपावर डीज़ल इंजन ऑप्शन में भी आएगी. इसी डीज़ल इंजन का इस्तेमाल कंपनी टोयोटा कोरोला में भी करती है. कार की कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है.

Most Popular

To Top