कार न्यूज़

नई टोयोटा रश 7 सीटर SUV आधिकारिक तौर पर पेश हुई

नई टोयोटा रश

जापान की मशहूर कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने नई 2018 टोयोटा रश 7 सीटर एसयूवी को आधिकारिक तौर पेश कर दिया है.

जापान की मशहूर कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने नई 2018 टोयोटा रश एसयूवी को आधिकारिक तौर पर इंडोनेशिया के मार्केट में पेश कर दिया है. सेकेंड-जेनेरेशन टोयोटा रश 7-सीट ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी. कंपनी ने अभी तक इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है. इंडोनेशिया में ये कार जनवरी 2018 में लॉन्च की जाएगी. दिखने में ये कार एसयूवी से ज्यादा एक क्रॉसओवर की तरह नज़र आती है.

2018 टोयोटा रश की एक्सटीरियर स्टाइलिंग डाइहात्सु एफटी कॉन्सेप्ट से प्रेरित लगती है. कार में क्रॉसओवर एलिमेंट्स दिए गए हैं जिसमें बॉडी क्लैडिंग, फॉक्स अंडरबॉडी प्रोटेक्शन और ज्यादा हाइट शामिल है. इस एसयूवी में ब्लैक फिनिश ग्रिल, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट लगाया गया है. और पढ़ें – अगले साल के शुरुआत में लॉन्च होगी नई टोयोटा वियोस

नई टोयोटा रश फोटो गैलरी

कंपनी ने इस एसयूवी के टीआरडी स्पोर्टिवो वेरिएंट भी पेश कर दिया है. इस वेरिएंट को टीआरडी किट से लैस किया गया है. इस खास वेरिएंट में टीआरडी का बैज लगा है. इसके अलावा स्किड प्लेट को रेड ट्रीटमेंट दिया गया है. इसमें 17-इंच के डुअल-टोन एलॉय व्हील लगाए गए हैं. और पढ़ें – दाईहत्सु DN Trec कॉम्पैक्ट SUV कॉन्सेप्ट हुआ पेश

की-लेस एंट्री की सुविधा सिर्फ टीआरटी वेरिएंट में उपलब्ध होगी. टोयोटा रश के नीचे के वेरिएंट्स में 16-इंच एलॉय व्हील लगाया गया है. इस एसयूवी के अंदर डुअल-टोन ब्लैक-बीज फिनिश दिया गया है. इस हिस्से में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जिसमें Miracast और weblink की सुविधा दी गई है. कार के इंस्टूमेंट क्ल्स्टर में एक मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले भी दिया गया है. और पढ़ें – टोयोटा इनोवा टूरिंग स्पोर्ट एडिशन को मिला अपडेट

2018 टोयोटा रश की लंबाई 4,435mm, चौड़ाई 1,695mm और ऊंचाई 1,705mm है. कार में 2NE-VE, 4-सिलिंडर, डुअल VVT-I पेट्रोल इंजन लगा है जो 104 पीएस का पावर और 136Nm का टॉर्क देता है. कार के नीचले वेरिएंट को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से और स्पोर्टिवो वेरिएंट को 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.

Most Popular

To Top