कार न्यूज़

फॉक्सवैगन एमियो स्पोर्ट टेस्टिंग के दौरान स्पाई कैमरे में कैद, जानें कार की खासियत

Volkswagen Ameo Diesel

फॉक्सवैगन एमियो स्पोर्ट एक स्पेशल एडिशन कार में नया बॉडी ग्राफिक्स, ब्लैक्ड आउट रूफ, ब्लैक एलॉय व्हील, बूट लिड पर ब्लैक गार्निश दिया जाएगा

फॉक्सवैगन एमियो जर्मन कंपनी की भारत में सबसे सस्ती कार है. इस सब-कॉम्पैक्ट सेडान को साल 2016 में लॉन्च किया गया था. ये कार तीन वेरिएंट – Trendline, Comfortline और Highline में उपलब्ध है. अब कंपनी इस कार के स्पोर्ट एडिशन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. फॉक्सवैगन एमियो स्पोर्ट एक स्पेशल एडिशन कार होगी जिसकी टेस्टिंग इन दिनों महाराष्ट्र में चल रही है. इस स्पेशल एडिशन कार में छोटे-मोटे कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे.

फॉक्सवैगन एमियो स्पोर्ट अपने स्टैंडर्ड मॉडल से थोड़ी अलग नज़र आएगी. इस स्पेशल एडिशन में नया बॉडी ग्राफिक्स, ब्लैक्ड आउट रूफ, ब्लैक एलॉय व्हील, बूट लिड पर ब्लैक गार्निश दिया जाएगा. कार की केबिन को भी स्पोर्टी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया जाएगा. कार में ब्लैक लेद सीट लगे होंगे. पढ़ें – फॉक्सवैगन ने T-क्रॉस पर लगाई मोहर, हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर

फॉक्सवैगन एमियो स्पोर्ट फोटो गैलरी

तस्वीरों में कैद फॉक्सवैगन एमियो स्पोर्ट पेट्रोल वर्जन है. हालांकि, ये एडिशन भी पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आएगा. कार में 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर, MPI पेट्रोल इंजन लगा है जो 73 बीएचपी का पावर और 250Nm का टॉर्क देगा. वहीं, इसके डीज़ल वर्जन में 1.5-लीटर TDI इंजन लगा है जो 108 बीएचपी का पावर और 250Nm का टॉर्क देता है. कार के पेट्रोल मॉडल को 7-स्पीड डीएसजी और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. पढ़ें – फॉक्सवैगन वर्टिस : जानें कार की अनुमानित कीमत और स्पेसिफिकेशन

फॉक्सवैगन एमियो स्पोर्ट एडिशन की भारत में कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से थोड़ी ज्यादा होगी. इस कार का मुकाबला फोर्ड फीगो एस्पायर स्पोर्ट से होगा. फॉक्सवैगन एमियो स्पोर्ट को जनवरी 2018 में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

Source

Most Popular

To Top