New Toyota 7-Seater MPV
कार न्यूज़

भारत में इस साल टोयोटा उतारेगी 4 नई कारें, 3 SUV और 1 MPV

इस साल टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स भारत में 4 नए मॉडल्स उतारेगी जिनमें अपडेटेड अर्बन क्ररूजर,लैंड क्ररूजर LC300, एक नई मिड साइज एसयूवी और न्यू जनरेशन इनोवा शामिल हैं। मारुति ब्रेजा के  2022 मॉडल के बाद टोयोटा अर्बन क्रुजर के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। वहीं अगस्त 2022 में नई टोयोटा लैंड क्ररूजर LC300 को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही कंपनी की क्रेटा के मुकाबले में आने वाली कार को 2022 के फेस्टिवल सीजन के दौरान लॉन्च किया जाएगा। इस साल के आखिर तक टोयोटा इनोवा के न्यू जनरेशन मॉडल का भी डेब्यू होगा। टोयोटा की अपकमिंग एसयूवी और एमपीवी कारों की ज्यादा डीटेल्स आपको मिलेंगी आगे:

टोयोटा URBAN CRUISER

मारुति की विटारा ब्रेजा पर बेस्ड टोयोटा के रीबैज्ड मॉडल अर्बन क्रुजर को आने वाले महीनों में अपडेट दिया जाएगा। इसे वो सभी अपडेट्स मिलेंगे जो न्यू जनरेशन ब्रेजा में नजर आएंगे। इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में नए डिजाइन का डैशबोर्ड,वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,वायरलेस चार्जर,360 डिग्री कैमरा,सिम बेस्ड कनेक्टेड कार सूट और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। नई अर्बन क्रुजर में 1.5 लीटर  K15C ड्यूअलजेट पेट्रोल इंजन और नया 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। 

टोयोटा LAND CRUISER LC300 2022 

2022 Toyota Land Cruiser Engine

फरवरी 2022 से टोयोटा ने Land Cruiser LC300 की बुकिंग शुरू कर दी है। इस एसयूवी को अगस्त 2022 में लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी को GA-F प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा जो नए हाई स्ट्रेंथ स्टील से बना लैडर ऑन फ्रेम चेसिस है। नई एलसी300 में 3.3 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा जो 10 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से पेयर्ड होगा। इस इंजन का आउटपुट 305 बीएचपी और 700 एनएम होगा। इसके अलावा इस कार में 3.5 लीटर ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा जो 415 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। 

टोयोटा मिड साइज एसयूवी

Toyota Corolla Cross D22 Side

इस साल दिवाली सीजन तक टोयोटा और सुजुकी के जॉइन्ट वेंचर के तहत बन रही मिड साइज एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट में इस एसयूवी का ट्रायल प्रोडक्शन भी शुरू किया जा चुका है। इस नई कार को जून या जुलाई तक शोकेस किया जा सकता है। इसे टोयोटा के TNGA-B प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा और इसमें टर्बो पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इन इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए जाएंगे। इस नई एसयूवी में वायरलेस चार्जिंग,360 डिग्री कैमरा,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स नजर आ सकते हैं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

टोयोटा INNOVA 2022

New Toyota Avanza

2022 के आखिर तक न्यू जनरेशन टोयोटा इनोवा से पर्दा उठाया जा सकता है। इसे भारत में लॉन्च करने की ऑफिशियल टाइमलाइन अभी नहीं बताई गई है। माना जा रहा है कि ऑफिशियल डेब्यू के बाद 2023 तक इसे लॉन्च किया जा सकता है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इस एमपीवी का नया मॉडल थोड़ा छोटा और लाइटवेटेड होगा। लंबे व्हीलबेस के साथ नई इनोवा में ज्यादा केबिन स्पेस मिलेगा। इसका डिजाइन और स्टाइलिंग कंपनी की Toyota Noah और Voxy जैसी जापानी एमपीवी कारों से इंस्पायर्ड हो सकता है। इसके इंटीरियर में भी कंपनी बदलाव करेगी। नई 2022 टोयोटा इनोवा में केवल पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन सेटअप दिया जाएगा। ये कार डीजल इंजन में पेश नहीं ​की जाएगी। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

भारत में इस साल टोयोटा उतारेगी 4 नई कारें, 3 SUV और 1 MPV
To Top