कार न्यूज़

2017 टोयोटा कोरोला एल्टिस लॉन्च, कीमत 15.87 लाख रुपये से शुरू

2017 टोयोटा कोरोला एल्टिस

2017 टोयोटा कोरोला एल्टिस के बेस वैरिएंट की कीमत 15 .87 लाख और टॉप मॉडल की कीमत 19.91 लाख रखी गई है।

भारतीय कार बाजार में मिड साइज सिडान कार के बीच टोयोटा कोरोला की आल्टिस काफी पॉपुलर है. टोयोटा ने हाल ही आल्टिस फेसलिफ्ट को दिल्ली एक्सशोरूम 15.87 लाख रुपये की शुरूवाती कीमत पर लॉन्च किया है. 2017 टोयोटा कोरोला एल्टिस के पेट्रोल मॉडल की कीमत 15.87 लाख से 19.91 लाख रुपये के बीच राखी गयी है,  जबकि इसके डीजल मॉडल को 17.36 लाख से 19.05 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की है.

नई टोयोटा कोरोला 2017 स्टाइलिश लुक में कल से भारतीय बाजार में उतार है. आल्टिस के डिजाइन में बदलाव के साथ कुछ मैकेनिकल बदलाव भी किये गए हैं. आल्टिस में इंजन वही रहेगा पर इसमें नई ईपीएस और संशोधित सस्पेंशन दिया गया है.भारत में आल्टिस 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है. पढ़े – ये हैं 2017-18 में लॉन्च वाली टोयोटा की 5 कारें

2017 टोयोटा कोरोला एल्टिस कीमत

वेरिएंट  एक्स-शोरूम, दिल्ली
पेट्रोल – G (MT) Rs 15.87 लाख
पेट्रोल – G (CVT) Rs 17.52 लाख
पेट्रोल – GL (MT) Rs 18.30 लाख
पेट्रोल – VL (CVT) Rs 19.91 लाख
ड़ीजल – DG (MT) Rs 17.36 लाख
ड़ीजल – DGL (MT) Rs 19.05 लाख

2017 टोयोटा कोरोला एल्टिस के बेस वैरिएंट की कीमत 15 .87 लाख और टॉप मॉडल की कीमत 19.91 लाख रखी गई है.

2017 Toyota Corolla India

ये हैं खासियतें

कोरोला 2017 में भी वही इंजन है जो की पुराने मॉडल में थे – 1.8 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीजल.  1.4 लीटर इंजन डीजल इंजन की ताकत 87.2 बीएचपी और टॉर्क 205 एनएम है. वहीं 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन की ताकत 138.0 बीएचपी है और टॉर्क 173 एमएम है. इसका ट्रांसमिशन 6 स्पीड मैन्यूअल और ऑप्शनल सीवीटी है. इसके माइलेज की बात करेंं तो पेट्रोल मॉडल 14 किलोमीटर प्रति लीटर वहीं डीजल मॉडल 21 किलोमीटर प्रति लीटर की क्षमता वाला है.

पढ़े – टोयोटा लॉन्च कर सकती है भारत की सबसे सुरक्षित और सबसे ज्यादा माइलेज वाली छोटी कार

मॉडल तीन नए रंगों में होगा लॉन्च

भारत में इस नए मॉडल को एक खास रंग में लॉन्च किया है – फैंटम ब्राऊन. इस नए पेंट के अलावा, आल्टिस फेसलिफ्ट, रेगुलर रंगो के साथ भी उपलब्ध है. जिसमें ४-एवरग्रीन मैटेलिक, ब्लीजार्ड पर्ल, एब्सोल्यूटली रेड, बार्सिलोना रेड मैटेलिक, ब्राउन शुगर मैटेलिक, ब्लैक सेंड पर्ल, ब्लू क्रश मैटेलिक और क्लासिक सिल्वर मैटेलिक रंग शामिल है.

2017 टोयोटा कोरोला एल्टिस गैलेरी 

नए फ़ीचर्स 

नई 2017 टोयोटा कोरोला के बाहरी लुक में इस तरह बदलाव किये गए हैं. जैसे: नई एलईडी हेडलैम्प, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, नई फ्रंट ग्रिल, नई 3D फ्रंट बम्पर डिजाईन, नए डिजाईन के एलॉए मेटल व्हील के अलावा एलईडी टेल-लाइट्स भी दी गयी हैं.  गाड़ी के केबिन में भी कुछ बदलाव किये गए है. इस नए मॉडल में एक नए डिजाईन का इंस्ट्रूमेंट पैनल और सॉफ्ट टच डैशबोर्ड दिया गया है. नई आल्टिस में कई सिक्योरिटी फीचर्स भी दिए गए हैं, जैसे – 7  SRS एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल.

इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग और ट्वीक्ड सस्पेंशन

टेक्निकली इस मॉडल को काफी अपगे्रड किया गया है. इसमें इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग और ट्वीक्ड सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है. पुराने मॉडल की तुलना में 2017 टोयोटा कोरोला एल्टिस काफी सुरक्षित और मजबूत है क्योंकि सुरक्षा के लिहाज से इसमें कुछ नए इक्विपमेंट जोड़े गए हैं.

 

Most Popular

To Top