बाइक न्यूज़

हीरो ने अपने मॉडल्स की कीमतें 2200 रुपए तक बढ़ाईं

2017 Hero Glamour in blue

दामों में यह बढोत्तरी एक मई 2017 से लागू होगी।

ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने अपनी गाडिय़ों के दामों में इजाफा किया है। कंपनी ने अपनी मॉडल्स की रेंज में 500 से 2200 रुपए तक बढ़ाए हैं। दामों में यह बढोत्तरी एक मई 2017 से लागू होगी। इस कारण हीरो के मॉडल्स के दाम बढ़े हुए मिलेंगे।

– मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी लागत में हुई बढ़ोतरी को बैलेंस करने के लिए ऐसा कर रही है। अप्रैल 2017 में कंपनी ने 5,91,306 मॉडल बेचे हैं वहीं पिछले साल हीरो ने 6,12,739 मॉडल बेचे थे। इस दौरान 3.49 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी का मानना है कि मई के इस शादियों के सीजन में सेल का ग्राफ बेहतर होगा। ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए दिवाली और शादियों का सीजन सेल के लिहाज से काफी खास माना जाता है। जानें – हीरो एक्सट्रीम 200S के खास फीचर्स 

– हीरो भारत में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाला ब्रांड है। आंकड़ों के मुताबिक हीरो की सेल का ग्राफ होन्डा के मुकाबले काफी बेहतर है। फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में ऑटोमोबाइल कंपनी हीरो ने 6,483,655 टू-व्हीलर की बिक्री की है। वहीं अगर स्प्लेंडर की बात करें तो यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक नहीं है क्योंकि इसका रिकॉर्ड होन्डा एक्टिवा तोड़ चुकी है। दोनों गाडिय़ों में 19.7 लाख यूनिट का अंतर था।

– हीरो का नया मॉडल एक्सट्रीम 200 एस ऑटो एक्सपो 2016 में देखा गया था। जो अगले साल मार्केट में पेश किया जाएगा लेकिन फिलहाल यह मॉडल लोगों का खास ध्यान आकर्षित नहीं कर पाया है। लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि यह कंपनी की छवि को और बेहतर करेगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हीरो मोटो कॉर्प हीरो एक्स्ट्रीम 200 एस की लॉन्चिंग के साथ भारत में प्रीमियम सेगमेंट में लौट रहा है। यह मॉडल 2018 की शुरूआत में लॉन्च होगा।

Most Popular

To Top