कार न्यूज़

2.17 लाख रुपये तक सस्ती हुईं इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा फॉर्च्यूनर

New Toyota Fortuner 2016

जीएसटी लागू होते ही टोयोटा ने अपनी कारों पर 2.17 लाख रुपए तक प्राइस कट किया है|

सरकार ने 1 जुलाई से देशभर में जीएसटी लागू कर दिया है। जीएसटी का असर मारुति सुजुकी की टोयोटा किर्लोस्कर मोटर पर भी पड़ा है जिसकी वजह से कंपनी के कई मशहूर कार मॉडल्स की कीमतों में गिरावट हुई है। जीएसटी लागू होते ही टोयोटा ने अपनी कारों पर 2.17 लाख रुपए तक प्राइस कट किया है। जीएसटी से पहले कारों की कीमतें बढ़ने के कयास लगए जा रहे थे, लेकिन कंपनियों ने कारों के दाम घटाकर भारत के लागों को अच्छा तोहफा दिया है। टोयोटा किरलोसकर मोटर्स ने अगल-अगल सैगमेंट के हिसाब से कीमतें कम करने की घोषणा की है। बता दें कि वाहनों पर लगने वाला टैक्स राज्यों के हिसाब से लगेगा और इन कारों की कीमतों में अलग-अलग राज्यों के हिसाब से कमी आएगी।

सस्ती हो गई MPV इनोवा क्रिस्टा
टोयोटा की सबसे पॉपुलर MPV इनोवा क्रिस्टा 98,500 रुपये सस्ती हो गई है। कंपनी ने अपने सभी मॉडल के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में भारी कटौती है। जीएसटी इंपैक्ट के बाद एसयूवी सैगमेंट में बड़ा प्राइस कट देखने को मिला है। नए जीएसटी टैक्स स्ट्रक्चर के हिसाब से 4 मीटर से लंबी और ज्यादा इंजन पावर वाली MPV पर अब 43 प्रतिशत टैक्स लगेगा जो पिछले टैक्स के मुकाबले 12 प्रतिशत कम है। GST के लागू होने से कम हुई मारुति सुजुकी, टोयोटा, जेएलआर, बीएमडब्लू की कीमत

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

वहीं, टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी की कीमत में 2.17 लाख रुपये की गिरावट आई है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर के अलावा कंपनी की सी-सेगमेंट सेडान टोयोटा कोरोला ऑल्टिस की कीमत में करीब 92,500 रुपये की कटौती की गई है। वहीं, टोयोटा इटिऑस प्लैटिनम में 24,500 रुपये और टोयोटा इटिऑस लीवा की कीमत में 10,500 रुपये की कटौती की गई है। जीएसटी के बाद 4 मीटर से लंबी सिडान कारों पर टैक्स में 8.6 प्रतिशत की कमी आई है। बता दें कि कारों की ये कीमतें बेंगलुरू के हिसाब से बताई गई हैं. दिल्ली एनसीआर में इन कारों की कीमतों में कटौती कम हुई है क्योंकि राज्य में पहले से जीएसटी रेट काफी कम लगाया गया है। और पढ़ें – हाईटेक सुविधाओं से लैस है फॉर्च्यूनर की लाउंज पैकेज कार

5.2 लाख रुपये महंगी टोयोटा प्रियस हाइब्रिड
बता दें कि सरकारी पॉलिसी के हिसाब से जीएसटी में हाईब्रिड कारों को सराहा नहीं गया है और यह भी बता दें कि भारत में हाईब्रिड कारों का सबसे बड़ा पोर्टफालियो टोयोटा का ही है। टोयोटा कैमरी हाइब्रिड 3.5 लाख रुपये और टोयोटा प्रियस हाइब्रिड 5.2 लाख रुपये महंगी हुई है। हाइब्रिड कारों के ग्राहकों के लिए ये एक बड़ा झटका है। ऐसे में भारत में हाइब्रिड कारों की बिक्री पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है।

Most Popular

To Top