ऑटो इंडस्ट्री

हाईटेक सुविधाओं से लैस है फॉर्च्यूनर की लाउंज पैकेज कार

DC Design Toyota Fortuner GWAGON lounge

लाउंज का मुख्य आकर्षण है इंटीग्रेटेड कंसोल इससे पावर कंट्रोल्ड तरीके से एक टेबल अटैच है जो फोल्ड भी हो जाता है.

मुंबई बेस इंडियन डिजाइन फर्म DC डिजाइन ने टोयोटा फॉर्च्यूनर के लिए एक नया लाउंज पैकेज तैयार किया है. ये बिल्कुल उसी पैकेज की तरह है जैसा टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के लिए किया गया था. डीसी डिजाइन खासतौर पर आॅटो इंडस्ट्री में कॉन्सेप्ट कार डिजाइन करने के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है.

अभी तक DC ने जितने भी लाउंज पैकेज को डिजाइन किया है उसमें सेकेंड और थर्ड लाइन को खाली कर उसकी जगह पर आरामदायक सीट को स्थान दिया है. इसी तरह फॉर्च्यूनर के लिए भी लाउंज में ड्राइवर सीट के पीछे दो आरामदायक सीट दिए गए हैं जिसमें पावर कंट्रोल्ड फुटरेस्ट नीचे की ओर है. सीट को डायमंड डिजाइन वाले लेदर कवर से ढका गया है. इसके अलावा इसमें ड्राइवर सीट के पीछे लगा केबिन स्पेस की ओर एक कंसोल है, जिसको भी लेदर कवर से ढकने का आॅप्शन दिया गया है. देखें – DC डिजाइन की मॉडिफाइड टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की तस्वीरें 

DC डिजाइन टोयोटा फॉर्च्यूनर लाउंज पैकेज – फोटो गैलरी 

इस पूरे लाउंज का मुख्य आकर्षण है इंटीग्रेटेड कंसोल. इससे पावर कंट्रोल्ड तरीके से एक टेबल अटैच है जो फोल्ड भी हो जाता है. इसके अलावा 7 लीटर का एक चिलर है जिसमें पानी या ड्रिंक्स को ठंडा रखा जा सकता है. इसी कंसोल से अटैच है 10 इंच का एंटरटेनमेंट स्क्रीन जोकि एवी टचस्क्रीन से आॅपरेट होता है. DC डिजाइन ने ये भी आॅप्शन दिया है कि यूजर इस टचस्क्रीन को आईपैड मिनी से आॅपरेट कर सके. लाउंज के अंदर दरवाजों पर वुडेन टच में काम किया गया है. पढ़े – DC डिजाइन ने महिंद्रा थार के मॉडिफाइड वर्जन किया टीज 

लाउंज पैकेज के कारण इस आलीशान कार के मैकेनिकल सेटिंग्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. फॉर्च्यूनर दो इंजन विकल्प के साथ मिल सकता है. पहला 122 किलोवाट (166 पीएम) 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 133 किलोवाट (177 पीएस) 2.8-लीटर डीजल इंजन. ये सभी इंजन 6 स्पीड मैनुअल और आॅटोमैटिक गेयरबॉक्स से अटैच होंगे. कार के माइलेज की बात करें तो डीजल वैरिएंट इंजन वाली कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 12किमी प्रति लीटर और आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 11 किमी प्रति लीटर का एवरेज देती है.

Most Popular

To Top