Tata Nexon Sunroof
ऑटो इंडस्ट्री

नवंबर 2021 में इन SUV कारों की रही भारी डिमांड, Vitara Brezza को मिली No.1 पोजिशन

एसयूवी  सेगमेंट में रहा महिंद्रा की कारों का दबदबा, टाटा पंच और नेक्सन को भी मिला शानदार रिस्पॉन्स

नवंबर 2021 का कार सेल्स डेटा सामने आ गया है। नवंबर का महीन ऑटोमेकर्स के लिए ठीक ठाक रहा है। देश की दो टॉप ऑटो मैन्युफैक्चरर्स मारुति और हुंडई की सेल्स में क्रमश: 19 और 24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं टाटा मोटर्स की सेल्स में लगातार ग्रोथ देखी जा रही है जिसकी नवंबर 2021 में सालाना बिक्री में 38 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। दूसरी तरफ नवंबर 2021 में महिंद्रा (8%), टोयोटा (53%), फोक्सवैगन (123%), स्कोडा (108%) और निसान (160%) जैसी कंपनियों ने भी ग्रोथ दर्ज की है। पिछले महीने देश में कुल 2,45,62 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल इसी महीने  2,86,235 यूनिट्स व्हीकल्स बिके थे। इस तरह से इंडस्ट्री की इस साल सेल्स में 14.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। टॉप 10 रैकिंग में मारुति सुजुकी की वैगन-आर,स्विफ्ट,ऑल्टो और विटारा ब्रेजा इं​डिया के टॉप 4 मॉडल्स रहे। आगे देखिए टॉप 10 एसयूवी कार रैकिंग: 

रैंकिंगमॉडलसेल्स फिगर
1.मारुति विटारा ब्रेजा10,760
2.हुंडई क्रेटा10,300
3.टाटा नेक्सन9,831
4.किआ सेल्टोस8,859
5.हुंडई वेन्यु7,932
6.टाटा पंच6,110
7.महिंद्रा बोलेरो5,442
8.किआ सोनेट4,719
9.महिंद्रा एक्सयूवी3004,005
10.महिंद्रा स्कॉर्पियो3,370

10,760 यूनिट्स के साथ एसयूवी कारों की सेल्स रैंक में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा ने बाजी मारी है। वहीं हुंडई क्रेटा काफी कम मार्जिन से इस कार से पीछे रही है जिसे 10,300 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले हैं। बता दें कि विटारा ब्रेजा का 2022 में न्यू जनरेशन मॉडल बाजार में लॉन्च किया जाएगा जिसके बाद इस एसयूवी की डिमांड में और ज्यादा तेजी आ सकती है। जनरेशन अपडेट के बाद इस कार से  ‘Vitara’  शब्द हटा दिया जाएगा और ये मार्केट में केवल Maruti Brezza के नाम से लॉन्च की जाएगी। इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी कंपनी कुछ बदलाव करेगी। 

New Maruti Vitara Brezza

टाटा नेक्सन को एसयूवी सेल्स रैकिंग में नंबर 3 का स्थान मिला है जिसकी  9,831 युनिट्स मार्केट में बिकी है। पिछले साल नवंबर में नेक्सन को 6,021 युनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए थे। इसके अलावा टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में भी इजाफा हुआ है। 

किआ सेल्टोस को नवंबर 2021 में 8,859 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले जबकि पिछले साल इस कार को 9,205 यूनिट्स सेल्स फिगर मिले थे। ऐसे में सेल्टोस की ईयरली ग्रोथ 4 प्रतिशत गिरी है। 

इस लिस्ट में हुंडई वेन्यु और हाल ही में लॉन्च की गई टाटा पंच क्रमश: पांचवा और छठा स्थान मिला है। वहीं किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी300 सब कॉम्पैक्ट एसयूवी आठवे और नवे स्थान पर आई हैं जिनकी क्रमश: 4,719 और 4,005 यूनिट्स मार्केट में बिकी। महिंद्रा स्कॉर्पियो को नवंबर 2021 में 3,370 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा प्राप्त हुआ जबकि नवंबर 2020 में इस कार की 3,725 यूनिट्स बाजार में बिकी थी। बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो का न्यू जनरेशन मॉडल 2022 में लॉन्च किया जाएगा। 

नवंबर 2021 में इन SUV कारों की रही भारी डिमांड, Vitara Brezza को मिली No.1 पोजिशन
To Top