Tata Altroz Dark Edition
कार न्यूज़

November 2021 Car Sales Data: चिप्स शॉर्टेज ने लगाई सेल्स पर लगाम, टाटा से पिछड़ते पिछड़ते रह गई हुंडई

सेमी कंडक्टर चिप्स की ग्लोबल शॉर्टेज से घाटे में कई कंपनियां

देश के प्रमुख ऑटोमैन्युफैक्चरर्स ने नवंबर 2021 में हुई अपनी बिक्री का सेल्स डेटा जारी कर दिया है। काफी ब्रांड्स को उनकी उम्मीद के मुताबिक सेल्स का आंकड़ा नहीं मिला है जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण सेमी कंडक्टर चिप्स की शॉर्टेज के कारण प्रोडक्शन के धीमे पड़ने को माना जा रहा है। मारुति हुंडई जैसे देश के टॉप ऑटो ब्रांड्स को जो आंकड़ा पिछले साल मिला था उन्हें अब वैसी सेल्स नहीं मिली है। वहीं टाटा मोटर्स को लगातार सेल्स के अच्छे आंकड़े प्राप्त हो रहे हैं। नवंबर 2021 में कैसा रहा देश के प्रमुख कार ब्रांड्स का सेल्स रिस्पॉन्स ये आप जानिए आगे:

मारु​ति कारों की बिक्री में लगातार सालाना गिरावट दर्ज

New Celerio Features

मारुति ने नवंबर 2021 में कुल 1,39,184 यूनिट्स व्हीकल्स बेचे हैं जबकि नवंबर 2020 के आंकड़ों को देखें तो कंपनी ने उस दौरान 1,53,223 यूनिट्स व्हीकल्स की बिक्री की थी। ऐसे में कंपनी की सालाना ग्रोथ में 91.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि मारुति की घरेलु बाजार में बिक्री में कमी आई हो मगर कंपनी का कार एक्सपोर्ट बढ़ा है जहां उसने पिछले महीने 21,393 यूनिट्स व्हीकल्स को एक्सपोर्ट किया। दूसरी कंपनियों की तरह मारुति को भी सेमी कंडक्टर चिप्स की शॉर्टेज का सामना करना पड़ रहा है जिससे प्रोडक्शन संबंधी कामों में बाधा आ रही है। इंडियन मार्केट में पिछले महीने कंपनी ने कुल 109726 यूनिट्स कारें बेची जबकि पिछले साल नवंबर के महीने में मारुति के 1,09,726 यूनिट्स पैसेंजर व्हीकल्स बिके थे। ऐसे में मारुति की सेल्स में 19.18 प्रतिशत की सालाना गिरावट आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार मारुति कारों पर अब कस्टमर्स को ज्यादा वेटिंग पीरियड भी मिल सकता है क्योंकि कंपनी का दिसंबर 2021 में प्रोडक्शन धीमा रहने के आसार हैं। 

यह भी पढ़ें:Maruti, Hyundai, Kia, Mahindra के 5 लाख कस्टमर्स को अपनी कार डिलीवरी का इंतजार

टाटा मोटर्स से बेहद कम ​मार्जिन से आगे रही हुंडई की सेल्स,सालाना गिरावट का दौर जारी

नवंबर 2021 में हुंडई मोटर्स को कुल 37,001 यूनिट्स बिक्री का ही आंकड़ा प्राप्त हुआ है। पिछले साल नवंबर में इस कंपनी की कुल 48,800 यूनिट्स मार्केट में बिकी थी। इस तरह से हुंडई की सालाना सेल्स में 24.18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। अक्टूबर 2021 के मुकाबले भी नवंबर में इसकी सेल्स में हल्की सी गिरावट आई है। सबसे चौंका देने वाली बात ये है कि बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स,हुंडई से महज कुछ यूनिट्स ही पीछे रही है जिसका सेल्स डेटा आप देखेंगे आगे। 

टाटा को मिली ग्रोथ,इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल्स में रिकॉर्ड इजाफा

Tata Nexon EV Dark Edition

टाटा मोटर्स ने नवंबर 2021 का सेल्स डेटा जारी करते हुए बताया है कि उसने पिछले महीने 28,027 यूनिट्स कारें बेची है। पिछले साल नवंबर में टाटा मोटर्स को 21,228 यूनिट्स सेल्स फिगर मिला था। ऐसे में उसकी सालाना बिक्री में 32 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसके अलावा टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स में भी 34 प्रतिशत का शानदार उछाल आया है। टाटा ने पिछले महीने बाजार में 1,751 इलेक्ट्रिक कारें बेची  जबकि नवंबर 2020 में उसे केवल 413 यूनिट्स ईवी सेल्स फिगर मिला था। बता दें कि टाटा ही देश में एकमात्र कंपनी है जिसपर सेमी कंडक्टर चिप्स की शॉर्टेज का काफी कम असर हुआ है। कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई पंच एसयूवी को मार्केट से शानदार रिस्पॉन्स भी मिला है। 

थार और एक्सयूवी700 ने दी महिंद्रा की सेल्स को रफ्तार

महिंद्रा को भी नवंबर 2021 में सेल्स ग्रोथ मिली है। कंपनी ने पिछले महीने देश में कुल 19,458 यूनिट्स पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री और उसकी सालाना बिक्री में 6.84 प्रतिशत का उछाल आया है। नवंबर 2020 में महिंद्रा को 18,212 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े मिले थे। कंपनी का कहना है उसकी सेल्स बढ़ने में बोलेरो,स्कॉर्पियो और एक्सयूवी700 जैसे मॉडल्स का अहम योगदान रहा है। ये भी पढ़ें:कस्टमर्स को महिंद्रा XUV700 के लोअर वेरिएंट्स ऑफर कर डिलीवरी को बूस्ट अप देगी कंपनी

एमजी की सेल्स में 40.40 प्रतिशत की सालाना गिरावट दर्ज

एमजी एस्टर

इंडियन मार्केट में अब ब्रिटिश कारमेकर एमजी मोटर्स की पकड़ पिछले कुछ समय से ढीली होती जा रही है। यहां नवंबर 2021 में एमजी सिर्फ 2481 कारें ही बेच पाने में कामयाब हुई है। जबकि पिछले साल एमजी को नवंबर में 4,163 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिला था। इस तरह से एमजी की सेल्स में 40.40 प्रतिशत की गिरावट आई है।  कंपनी ने अपनी सेल्स डाउन होने का कारण सेमी कंडक्टर चिप्स की शॉर्टेज को ही बताया है जिससे उसकी कारों पर वेटिंग पीरियड लगातार बढ़ रहा है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि हाल ही में लॉन्च हुई एस्टर एसयूवी को मार्केट से काफी अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला है जिसकी कस्टमर्स को डिलीवरी मिलनी जनवरी 2022 से शुरू होगी। 

फेस्टिवल टाइम में भी महज 13 हजार यूनिट्स कारें ही बेच पाई टोयोटा

फेस्टिवल टाइम होने के बावजूद भी टोयोटा नवंबर 2021 में बाजार में महज 13,003 यूनिट्स कारें ही बेच पाई है। हालांकि उसकी सालाना सेल्स ग्रोथ में सुधार जरूर हुआ है जो 52.83 प्रतिशत तक बढ़ी है। टोयोटा को पिछले साल नवंबर 2021 में 8508 यूनिट्स सेल्स फिगर मिले थे। वहीं अक्टूबर 2021 में कंपनी ने बाजार में कुल 12,440 कारें बेची। बता दें कि आने वाले समय में टोयोटा मारुति के साथ मिलकर कुछ नए प्रोजेक्ट्स ले आएगी जिनमें दोनों कंपनियों के रीबैज्ड मॉडल बाजार में आएंगे। इसके अलावा जनवरी 2021 में ये कंपनी यहां हाइलक्स पिकअप ट्रक को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 

होंडा की सेल्स में गिरावट का दौर जारी

होंडा को भारत में कुछ समय से बिक्री के अच्छे आंकड़े नहीं मिल पा रहे हैं। नवंबर 2021 में इस जापानी कंपनी बाजार में 5457 यूनिट्स कारें बेची जबकि नवंबर में उसे 9,990 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिला था। कंपनी की सालाना ग्रोथ में 45.38 प्रतिशत की गिरावट आई है। 

निसान को मिली 161 प्रतिशत सालाना ग्रोथ

Nissan Magnite

एक और जापानी ब्रांड निसान के लिए नवंबर 2021 का महीना काफी अच्छा बीता है। कंपनी ने पिछले महीने यहां 2651 यूनिट्स कारें बेची है। कंपनी की सेल्स ग्रोथ में सबसे अहम योगदान निसान मैग्नाइट का माना जा सकता है जिसे कस्टमर्स का अच्छा खासा यहां रिस्पॉन्स मिल रहा है। लॉन्च के बाद  पूरे भारत में पिछले 11 महीनों के अंदर इस कार की 30 हजार यूनिट्स कस्टमर्स को मिल चुकी है। इस दौरान ही मैग्नाइट की करीब 72000 यूनिट्स बुक भी हो चुकी है। इससे पहले आज तक निसान की किसी कार को ऐसा शानदार आंकड़ा नहीं मिला था। ये पढ़ें:महज 11 महीनों में Nissan Magnite को 72,000 कस्टमर्स ने कराया बुक, बनाया रिकॉर्ड

November 2021 Car Sales Data: चिप्स शॉर्टेज ने लगाई सेल्स पर लगाम, टाटा से पिछड़ते पिछड़ते रह गई हुंडई
To Top