ऑटो इंडस्ट्री

अगस्त के महीने में डिजायर के पछाड़ दी आल्टो की बिक्री

2017 Maruti Dzire Sales

अगस्त के महीने में आल्टो और वैगनआर खरीदने आ रहे ग्राहक अपना थोड़ा और बजट बढ़ा कर डिजायर की तरफ अपना रुख मोड़ रहे हैं।

मारुति सुजुकी की आल्टो लंबे समय से ग्राहकों के दिलों में राज कर रही थी। कीमत कम और छोटी कार होने के कारण इस कार को लोग काफी पसंद कर रहे थे , लेकिन अब शोरूम में कार खरीदने जा रहे ग्राहक एंट्री लेवल ऑल्टो और वैगन आर को छोड़ स्विफ्ट और नई डिजायर को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हाल ही में आई एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अगस्त के महीने में आल्टो और वैगनआर खरीदने आ रहे ग्राहक अपना थोड़ा और बजट बढ़ा कर डिजायर की तरफ अपना रुख मोड़ रहे हैं। पांच सालों में पहली बार तीन में से एक कार खरीदार इन मॉडल्स को खरीदने में पैसा खर्च कर रहा है।

रिपोर्ट की मानें तो मारुति की बिक्री में इस वृद्धि का श्रेय नई डिजायर के प्रति लोगों की दिलचस्पी और कार के खास फीचर को जाता है। रिपोर्ट के अनुसार कार खरीदार स्विफ्ट को वित्त वर्ष 2013-14 में 31 फीसद खरीदते थे जो कि बढ़कर जून वित्त वर्ष 2017-18 में 52 फीसद हो गया है। पढ़े – गज़ब का माइलेज दे रही है नई सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड

वहीं डिजायर की वृद्धि में भी 52 फीसद देखी गई है जो कि वित्त वर्ष 2013-14 में 28 फीसद थी। रिपोर्ट के मुताबिक अगर पहली बाक कार खरीदार के मन में कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की बात आती है तो वह सबसे पहले विटारा ब्रेजा को ही चुनता है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में विटारा ब्रेजा की 37 फीसद बिक्री हुई है और यह आंकड़ा ऊपर ही जाएगा। पहले जिन लोगों की आए कम होती थी वह बड़ी गाड़ियों के बारे में सोचते नहीं थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब लोग थोड़ा सा बजट बढ़ाकर अच्छी गाड़ी की ओर जा रहे हैं। फोटो गैलरी – ये होंगी मारुति सुजुकी की आने वाली सभी कारें

मारुति सुजुकी की ओर से उसके प्रीमियम सेगमेंट ने अपनी औसत बिक्री मूल्य (ASP) के साथ पिछले साल के वित्तीय वर्ष के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4.4 फीसद की वृद्धि के साथ अपनी आय में भी वृद्धि की है। ज्यादा महंगे मॉडल को चुनने वाले कार खरीदार की संख्या में वृद्धि भारत की आर्थिक वृद्धि को संकेत देता है।

भारत की टॉप 10 सेल्लिंग कारें अगस्त 2017 

मॉडल  सेल्स 
मारुति सुजुकी डिज़ायर 30,934
मारुति सुजुकी ऑल्टो 21,521
मारुति सुजुकी बलेनो 17,190
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा 14,396
मारुति सुजुकी वैगन R 13,907
मारुति सुजुकी स्विफ्ट 12,631
हुंडई ग्रैंड i10 12,306
हुंडई एलीट i20 11,832
हुंडई क्रेटा 10,158
मारुति सुजुकी सेलेरिओ 9,210

Most Popular

To Top