कार न्यूज़

टाटा X451 प्रीमियम हैचबैक 2018 ऑटो एक्सपो में करेगी डेब्यू, जानें खासियत

Tata X451 Hatchback Rendering

टाटा X451 को बोल्ट हैचबैक को रिप्लेस करेगी और इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, ह्युंडई एलीट i20 और होंडा जैज़ से होगा.

देश की मशहूर कंपनी टाटा मोटर्स 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में कई नए प्रोडक्ट्स की रेंज शोकेस करने जा रही है. पिछले साल कंपनी ने ये कंफर्म किया था कि जल्द ही कंपनी नए प्लेटफॉर्म्स लेकर आएगी. इसी के तहत कंपनी AMP (एडवांस मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) लेकर आई है जिस पर कंपनी एक प्रीमियम हैचबैक तैयार करने जा रही है. इस प्रीमियम हैचबैक को टाटा X451 नाम दिया गया है. टाटा X45 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान डेब्यू करेगी. कंपनी AMP प्लेटफॉर्म पर ही एक मिड-साइज सेडान भी तैयार करेगी.

टाटा X451 को बोल्ट हैचबैक के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, ह्युंडई एलीट i20 और होंडा जैज़ से होगा. टाटा X451 के अलावा कंपनी टाटा Q501 और Q502 को भी इस ऑटो एक्सपो में शोकेस करेगी. पढ़ें – 2018 टाटा नेक्सन एएमटी जल्द देगी दस्तक, जानें इससे जुड़ी पूरी जानकारी

कंपनी साल 2016 में IMPACT डिजाइन लैंग्वेज लेकर आई थी और अब कंपनी इस ऑटो एक्सपो में IMPACT 2.0 डिजाइन लैंग्वेज को लेकर आ रही है. माना जा रहा है कि टाटा X451 इस डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार पहली कार होगी. पढ़ें – टाटा टियागो स्पोर्ट जल्द होगी लॉन्च, होगी भारत की सबसे पावरफुल छोटी कार

टाटा X451 में प्रोजेक्टर हेडलैंप, हेक्सा से प्रेरित फ्रंट ग्रिल, लो-पोजिशंड फ्रंट ग्रिल, डीआरएल पर टर्न ब्लिंकर्स, मल्टी-लेयर्ड इंटीरियर डिजाइन, इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. टाटा X451 को 2018 या साल 2019 के शुरुआती महीनों में लॉन्च किया जा सकता है. टाटा X451 की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है.

टाटा X451 पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी. खबर है कि इस कार में नया 4-सिलिंडर पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि कार में 1.2-लीटर टर्बो यूनिट लगा होगा जो 108 बीएचपी का पावर और 170Nm का अधिकतम टॉर्क देगा. वहीं, इसके डीज़ल इंजन में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर इंजन लगा होगा जो 108 बीएचपी का पावर और 260Nm का टॉर्क देगा.

Most Popular

To Top