कार न्यूज़

टाटा टियागो स्पोर्ट जल्द होगी लॉन्च, होगी भारत की सबसे पावरफुल छोटी कार

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक

टाटा टियागो स्पोर्ट में 108.4 बीएचपी पावर वाला इंजन होगा जो इसके रेग्युलर मॉडल से 24.6 बीएचपी ज्यादा पावर और 56Nm ज्यादा टार्क देगा

टाटा टियागो जब से भारतीय बाज़ार में लॉन्च हुई है तब से ही इस कार के ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. टाटा टियागो अपनी प्रीमियम स्टाइलिंग, फीचर्स और अच्छे इंजन परफॉर्मेंस की बदौलत अपने कदम जमा रही है. टाटा टियागो के लॉन्च के महज 2 महीनों के अंदर इस कार को 20,000 बुकिंग मिल चुकी थी. टाटा टियागो की इस सफलता से कंपनी भी काफी खुश है। अब कंपनी इस कार के परफॉर्मेंस वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे टाटा टियागो स्पोर्ट नाम दिया जाएगा। टाटा टियागो स्पोर्ट का सीधा मुकाबला फिएट पुंटो अबार्थ, फॉक्सवैगन पोलो जीटी टीएसआई और मारुति सुजुकी बलेनो आरएस से होगा.

खबर है कि टाटा टियागो स्पोर्ट को अगले साल किसी भी वक्त भारत में लॉन्च किया जा सकता है। ये देश की सबसे छोटी हॉट हैचबैक होगी। टाटा टियागो स्पोर्ट अपने रेग्युलर मॉडल से 24.6 बीएचपी ज्यादा पावर देगी। टाटा टियागो में 108.4 बीएचपी पावर वाला इंजन लगाया जा सकता है जिसका इस्तेमाल कंपनी टाटा नेक्सन में करती है। वहीं, इसके टॉर्क आउटपुट में 56Nm की वृद्धि की जाएगी। पढ़ें – टाटा मोटर्स अगले साल लॉन्च करेगी नई कॉम्पैक्ट एसयूव, ह्युंडई क्रेटा को देगी टक्कर

टाटा टियागो स्पोर्ट में एयरो किट, नई बॉडी ग्राफिक्स, यूनिक एलॉय व्हील, स्पोर्ट्स सीट, एलॉय पेडल्स लगाए जाएंगे। हालांकि, अभी तक टाटा टियागो स्पोर्ट के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है लेकिन, खबर है कि 28 फरवरी को इस परफॉर्मेंस कार का प्रोडक्शन शुरू कर दिया जाएगा। पढ़ें – बंद हो सकती है टाटा नैनो, डीलर्स नहीं ले रहे नई बुकिंग

टाटा टियागो के रेग्युलर मॉडल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.36 लाख रुपये है। माना जा रहा है कि कंपनी टाटा टियागो स्पोर्ट की कीमत 7 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये के बीच रख सकती है। आपको बता दें कि भारत सबसे सस्ती हॉट हैचबैक फॉक्सवैगन पोलो जीटी टीएसआई है जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8.80 लाख रुपये है।

Most Popular

To Top