बाइक न्यूज़

यामाहा फेजर 25 और FZ 25 को किया गया रिकॉल, जानें क्या है वजह

यामाहा ने फेजर 25 और FZ 25 को रिकॉल किया है और इस रिकॉल के पीछे हेड कवर बोल्ट में कुछ खराबी पाया जाना बताया है

यामाहा इंडिया मोटर ने हाल ही में लॉन्च हुई फेजर 25 और FZ 25 के 23,897 यूनिट को रिकॉल करने का फैसला किया है. इन बाइक्स को जनवरी 2017 के बाद तैयार किया गया था. कंपनी ने इस रिकॉल के पीछे हेड कवर बोल्ट में कुछ खराबी पाया जाना बताया है. इस रिकॉल में फेजर 25 के 2,257 यूनिट और FZ 25 के 21,440 यूनिट शामिल हैं.

कंपनी ने इसके लिए ग्राहकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. कंपनी ने एक ऑफिशियल बयान में कंपनी ने कहा है कि इस खराबी को दूर करना ज़रूरी है और ये सर्विस फ्री होगी. हालांकि, इस खराबी की वजह से कंपनी को किसी दुर्घटना की शिकायत नहीं मिली है. इससे पहले ही कंपनी ने इस खराबी को दूर करने का फैसला किया है. पढ़ें – 2018 यामाहा एमटी-09 भारत में लॉन्च, कीमत 10.88 लाख रुपये

यामाहा फेजर 25 और FZ 25 के ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के ज़रिए ये पता कर सकते हैं कि उनकी बाइक रिकॉल हुई है या नहीं. इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर अपनी बाइक का चैसी नंबर डालना होगा और आपको इससे जुड़ी जानकारी मिल जाएगी. पढ़ें – नई यामाहा R15 V3 लॉन्च को तैयार, जानें इस बाइक से जुड़ी ज़रूरी बातें

आपको बता दें कि यामाहा फेजर 25 और FZ 25 में एक ही इंजन लगा है. इन दोनों बाइक्स में 249 सीसी, ऑयल कूल्ड इंजन लगा है जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. ये इंजन 20.6 बीएचपी का पावर और 20Nm का टॉर्क देता है. इन दोनों बाइक्स में टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक रियर यूनिट लगाए गए हैं. बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए 282mm फ्रंट और 220mm रियर डिस्क ब्रेक लगाया गया है.

यामाहा FZ 25 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये और यामाहा फेजर 25 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.22 लाख रुपये है.

Most Popular

To Top