कार न्यूज़

2018 टाटा नेक्सन एएमटी जल्द देगी दस्तक, जानें इससे जुड़ी पूरी जानकारी

2018 Tata Nexon AMT

टाटा नेक्सन एएमटी का मुकाबला फोर्ड इकोस्पोर्ट और जल्द लॉन्च होने वाली मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा ऑटोमेटिक से होगा

टाटा मोटर्स के लिए साल 2017 बेहद खास रहा. इस साल कंपनी ने टाटा नेक्सन को लॉन्च किया जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. टाटा नेक्सन को उसकी फीचर लोडेड केबिन, फ्यूल एफिशिएंट इंजन और आकर्षक कीमत की वजह से पसंद किया जा रहा है. कंपनी ने इस कार को 2017 के त्योहारी सीज़न में लॉन्च किया था जिसका फायदा कंपनी को मिला. टाटा नेक्सन को हर रोज़ करीबन 350 बुकिंग मिल रही है और इसके लिए ग्राहकों को तीन से चार महीने तक का इंतज़ार भी करना पड़ रहा है.

अब कंपनी टाटा नेक्सन के ऑटोमेटिक वर्जन को बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी है. टाटा नेक्सन एएमटी का मुकाबला फोर्ड इकोस्पोर्ट और जल्द लॉन्च होने वाली मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा ऑटोमेटिक से होगा. हालांकि, टाटा नेक्सन एएमटी के लॉन्च में अभी थोड़ा वक्त है लेकिन, इससे जुड़ी जानकारी सामने आने लगी है. पढ़ें – टाटा टियागो स्पोर्ट जल्द होगी लॉन्च, होगी भारत की सबसे पावरफुल छोटी कार

खबर है कि टाटा नेक्सन एएमटी एक नए मारी गोल्ड कलर ऑप्शन में भी लॉन्च की जाएगी. इसके अलावा इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में ऑप्शनल सनरूफ भी लगा हो सकता है. टाटा नेक्सन एएमटी में Magneti Marelli 6-स्पीड एएमटी यूनिट, मल्टीपल ड्राइव मोड, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, एबीएस, ईबीडी, डुअल फ्रंट एयरबैग और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील लगा होगा. पढ़ें – टाटा मोटर्स अगले साल लॉन्च करेगी नई कॉम्पैक्ट एसयूव, ह्युंडई क्रेटा को देगी टक्कर

कंपनी ने अभी तक टाटा नेक्सन एएमटी के लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है. लेकिन, माना जा रहा है कि इसे 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी अगले महीने इसका प्रोडक्शन भी शुरू करने वाली है. टाटा नेक्सन ऑटोमेटिक की अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है.

Most Popular

To Top