बाइक न्यूज़

हीरो एक्सट्रीम NXT 30 जनवरी को होगी भारत में लॉन्च, जानें खासियत

Hero Xtreme 200S rear profile

हीरो एक्सट्रीम NXT में 200 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा होगा जो 18.5 बीएचपी का अधिकतम पावर और 17.2Nm का अधिकतम टॉर्क देगा.

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी तीन कम्यूटर बाइक – पैशन, पैशन एक्सप्रो और सुपर स्पलेंडर को पेश किया था. अब कंपनी अपने प्रोडक्ट लाइन-अप को विस्तार देने जा रही है और इसी के तहत 200 सीसी सेगमेंट में हीरो एक्सट्रीम NXT को लॉन्च करने जा रही है. हीरो एक्सट्रीम NXT को 30 जनवरी 2018 को लॉन्च किया जाएगा. इस बाइक के कॉन्सेप्ट मॉडल को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था.

कंपनी इन दिनों अपने सेल्स नेटवर्क को बेहतर बनाने पर भी काम कर रही है. हीरो जल्द ही एक प्रीमियम रिटेल आउटलेट खोलने जा रही है जिसके ज़रिए कंपनी की 150 सीसी से ऊपर की बाइक्स बेची जाएंगी. पढ़ें – भारत में पेश हुई हीरो की तीन नई बाइक, जानें क्या है इनमें खास

हीरो एक्सट्रीम NXT में एलईडी पायलट लैंप, एलईडी टेललैंप, मल्टी-स्पोक 17-इंच व्हील, फ्रंट काउल विद एयर वेंट, टैंक श्राउड, बेली पैन, डुअल टोन सीट और डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. इस बाइक की अनुमानित कीमत 90,000 रुपये से लेकर 1.10 लाख रुपये तक बताई जा रही है. अगर ये बाइक इस कीमत पर लॉन्च होती है तो भारतीय बाज़ार में इसका मुकाबला केटीएम ड्यूक 200, यामाहा FZ25, टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 और बजाज पल्सर एनएस 200 से होगा.

हीरो एक्सट्रीम NXT में 200 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा होगा जो 18.5 बीएचपी का अधिकतम पावर और 17.2Nm का अधिकतम टॉर्क देगा. ये अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल बाइक होगी. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स लगा होगा.

Most Popular

To Top