कार न्यूज़

1 जनवरी से महंगी हो जाएंगी टोयोटा की कारें, जानिए कितने रुपये का होगा इज़ाफा

New Toyota Fortuner 2016

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 1 जनवरी 2018 से भारत में बिकने वाली अपनी सभी कार मॉडल की कीमतों में 3 फीसदी तक इज़ाफे का ऐलान किया है

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 1 जनवरी 2018 से भारत में बिकने वाली अपनी सभी कार मॉडल की कीमतों में इज़ाफे का ऐलान किया है. ये इज़ाफा 3 फीसदी तक का होगा. कंपनी ने कहा कि प्रोडक्शन में आने वाले खर्च और शिपमेंट कॉस्ट बढ़ जाने की वजह से कंपनी ने ये फैसला लिया है.

1 जनवरी 2018 से टोयोटा की मशहूर हैचबैक टोयोटा इटिऑस लीवा की कीमत में 16,000 रुपये और मशहूर एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत में 81,000 रुपये का इज़ाफा हो जाएगा. फिलहाल कंपनी भारत में टोयोटा लैंड क्रूज़र, टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा कोरोला ऑल्टिस, टोयोटा इटिऑस और टोयोटा इटिऑस लीवा की बिक्री करती है. इसके अलावा कंपनी दो हाइब्रिड कारों टोयोटा कैमरी और टोयोटा प्रीयस की बिक्री भी भारत में करती है. पढ़ें – टोयोटा वायोस 2018 मध्य तक होगी भारत में लॉन्च , जानें कार की खास जानकारी

टोयोटा CHR फोटो गैलरी

लेकिन, जनवरी 2018 के पहले अगर आप टोयोटा की कोई भी कार खरीदना चाहते हैं तो कंपनी सिर्फ दिसंबर महीने में कई ऑफर्स लेकर आई है. फिलहाल, ‘Remember December Campaign’ के तहत टोयोटा की कारों पर 40,000 रुपये से लेकर 90,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा ग्राहकों को ऑन-रोड फाइनांसिंग और ईएमआई पैकेज भी दिए जा रहे हैं.

Most Popular

To Top